Highlightsऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, वर्ल्ड कप 2023 मैच लाइव स्कोरकार्डAUS vs NZ Live: धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में काटें की टक्कर, ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड लाइववर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच सुबह 10:30 बजे से, देखें लाइव अपडेटWorld Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, यहां देखें पल-पल का अपडेट
AUS vs NZ highlights: खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक न्यूजीलैंड और टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी करने वाली ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच गया। कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा...
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया--डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
न्यूजीलैंड-- डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
28 Oct, 23 : 06:58 PM
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप मैच के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को यहां न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन पर आउट हो गयी थी। न्यूजीलैंड ने जवाब में नौ विकेट पर 383 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 116 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने तीन विकेट लिये।
28 Oct, 23 : 06:58 PM
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के के आईसीसी विश्व कप मैच का स्कोर
न्यूजीलैंड पारी:
डेवोन कॉनवे का स्टार्क बो हेजलवुड 28
विल यंग का स्टार्क बो हेजलवुड32
रचिन रविंद्र का लाबुशेन बो कमिंस 116
डेरिल मिशेल का स्टार्क बो जम्पा 54
टॉम लैथम का हेजलवुड बो जम्पा 21
ग्लेन फिलिप्स का लाबुशेन बो मैक्सवेल 12
जेम्स नीशम रन आउट (लाबुशेन-इंग्लिस) 58
मिशेल सेंटनर का मैक्सवेल बो जम्पा 17
मैट हेनरी का हेजलवुड बो कमिंस 09
ट्रेंट बोल्ट नाबाद 10
लॉकी फर्ग्यूसन नाबाद 00
अतिरिक्त : (लेग बाई: 04 , वाइड: 22) 26
कुल योग: (50 ओवर में नौ विकेट पर) 383 रन
विकेट पतन:1-61, 2-72, 3-168, 4-222, 5-265, 6-293, 7-320
गेंदबाजी
स्टार्क 9-0-89-0
हेजलवुड 9-0-70-2
कमिंस 10-0-66-2
मैक्सवेल 10-0-62-1
जम्पा 10-0-74-3
मार्श 2-0-18-0
28 Oct, 23 : 06:31 PM
AUS vs NZ Live: काम नहीं आई जिमी नीशम की शानदार पारी

28 Oct, 23 : 06:29 PM
AUS vs NZ Live: रोमांचक मुकाबले में 5 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 388 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 389 का लक्ष्य दिया। बेहद रोमांचक मुकाबले में फैसला आखिरी ओवर में हुआ। न्यूजीलैंड 383 रन ही बना पाई। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की दावेदारी और मजबूत हो गई है।
#AUSvsNZLiveScore #CWC23 #AUSvNZ #AUSvsNZICCWorldCup2023LiveCricketScore #ICCWorldCup2023
28 Oct, 23 : 06:09 PM
AUS vs NZ Live: पैट कमिंस ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी

28 Oct, 23 : 05:58 PM
AUS vs NZ Live: जैम्पा ने सैंटनर को वापस भेजा

#AUSvsNZLiveScore #CWC23 #AUSvNZ #AUSvsNZICCWorldCup2023LiveCricketScore #ICCWorldCup2023
28 Oct, 23 : 05:22 PM
न्यूजीलैंड के लिए एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक
2 - ग्लेन टर्नर (1975)
2 - मार्टिन गुप्टिल (2015)
2 - केन विलियमसन (2019)
2 - रचिन रवींद्र (2023)
28 Oct, 23 : 05:21 PM
AUS vs NZ Live: रचिन रवींद्र ने 77 गेंद में जड़ा शतक

28 Oct, 23 : 04:58 PM
AUS vs NZ Live: जैम्पा ने टॉम लेथम को वापस भेजा, स्कोर- 222/4

#AUSvsNZLiveScore #CWC23 #AUSvNZ #AUSvsNZICCWorldCup2023LiveCricketScore #ICCWorldCup2023
28 Oct, 23 : 04:41 PM
AUS vs NZ Live: रचिन रवींद्र ने जड़ा अर्धशतक

#AUSvsNZLiveScore #CWC23 #AUSvNZ #AUSvsNZICCWorldCup2023LiveCricketScore #ICCWorldCup2023
28 Oct, 23 : 04:14 PM
AUS vs NZ Live: मिचेल ने न्यूजीलैंड को फिर संभाला, जड़ा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया ने 388 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड को 389 का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 21 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। डेरियल मिचेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके साथ रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं।

#AUSvsNZLiveScore #CWC23 #AUSvNZ #AUSvsNZICCWorldCup2023LiveCricketScore #ICCWorldCup2023
28 Oct, 23 : 02:56 PM
AUS vs NZ Live: न्यूजीलैंड की पारी शुरू, कॉन्वे-यंग क्रीज पर

#AUSvsNZLiveScore #CWC23 #AUSvNZ #AUSvsNZICCWorldCup2023LiveCricketScore #ICCWorldCup2023
28 Oct, 23 : 02:42 PM
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी विश्व कप मैच का स्कोर
ऑस्ट्रेलिया पारी
डेविड वार्नर का एवं बो फिलिप्स 81
ट्रेविस हेड बो फिलिप्स 109
मिशेल मार्श बो सेंटनर 36
स्टीव स्मिथ का बोल्ट बो फिलिप्स 18
मार्नुस लाबुशेन का रविंद्र बो सेंटनर 18
ग्लेन मैक्सवेल का बोल्ट बो नीशम 41
जोश इंग्लिश का फिलिप्स बो बोल्ट 38
पैट कमिंस पगबाधा बोल्ट 37
एडम जम्पा बो बोल्ट 00
जोश हेजलवुड नाबाद 00
अतिरिक्त: (बाई: 01, नोबॉल: 02, वाइड: 06) 09
कुल योग: (49.2 ओवर में सभी आउट) 388
विकेट पतन: 1-175, 2-200, 3-228, 4-264, 5-274, 6-325 , 7-387, 8-388, 9-388
गेंदबाजी:
हेनरी 6.2-0-67-1
ट्रेंट बोल्ट 10-0-77-3
फर्ग्यूसन 3-0-38-0
सेंटनर 10-0-80-2
फिलिप्स 10-0-37-3
रविंद्र 8-0-56-0
नीशम 2-0-32-1
28 Oct, 23 : 02:41 PM
न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला 389 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में शनिवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 49.2 ओवर में 388 रन पर आउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी कर रहे ट्रेविस हेड ने 67 गेंद में 109 रन की आक्रामक पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 10 ओवर में महज 37 रन देकर तीन विकेट लिये। ट्रेंट बोल्ट ने 77 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
28 Oct, 23 : 02:11 PM
AUS vs NZ Live: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 388 रन
ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया ने 388 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड को 389 का लक्ष्य दिया।

#AUSvsNZLiveScore #CWC23 #AUSvNZ #AUSvsNZICCWorldCup2023LiveCricketScore #ICCWorldCup2023
28 Oct, 23 : 02:08 PM
नीदरलैंड का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवडर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के मैच में शनिवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने दो बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को हसन महमूद की जगह शामिल किया है।
वहीं बल्लेबाजी हरफनमौला मेहदी हसन ने नासुम अहमद की जगह ली है । डच टीम में भी दो बदलाव किये गए हैं। वेसली बारेसी और शारिज अहमद को तेजा निदामानारू और रोल्फ वान डेर मर्वे की जगह शामिल किया गया है।
28 Oct, 23 : 02:05 PM
AUS vs NZ Live: ट्रेंट बोल्ट ने एक ही ओवर में 3 विकेट लिए, इंग्लिस, जैम्पा और कमिंस को वापस भेजा

28 Oct, 23 : 01:39 PM
AUS vs NZ Live: मैक्सवेल 41 रन बनाकर आउट

28 Oct, 23 : 01:13 PM
AUS vs NZ Live: न्यूजीलैंड का कमबैक
चोट से वापसी कर रहे ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की थी। हालांकि न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने टीम की वापसी कराई। ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिर चुके हैं। स्कोर 38 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर रन है।
#AUSvsNZLiveScore #CWC23 #AUSvNZ #AUSvsNZICCWorldCup2023LiveCricketScore #ICCWorldCup2023
28 Oct, 23 : 12:01 PM
AUS vs NZ Live: ट्रेविस हेड का शतक पूरा
चोट से वापसी कर रहे ट्रेविस हेड कमाल का प्रदर्शन करते हुए 59 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। वार्नर शतक से चूक गए और 81 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने।
#AUSvsNZLiveScore #CWC23 #AUSvNZ #AUSvsNZICCWorldCup2023LiveCricketScore #ICCWorldCup2023
28 Oct, 23 : 11:54 AM
AUS vs NZ Live: वार्नर 81 बनाकर लौटे
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। वार्नर शतक से चूक गए और 81 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरो में 176 रन बना चुकी है।
#AUSvsNZLiveScore #CWC23 #AUSvNZ #AUSvsNZICCWorldCup2023LiveCricketScore #ICCWorldCup2023
28 Oct, 23 : 11:52 AM
अभी तक परफेक्ट खेल नहीं दिखा सके हैं : आर्थर
पाकिस्तान के क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर ने कहा है कि उनकी टीम विश्व कप में एक ईकाई के रूप में ‘परफेक्ट खेल’ नहीं दिखा सकी है और इसी वजह से जूझती नजर आई है । दक्षिण अफ्रीका से एक विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान विश्व कप से लगभग बाहर हो गया है ।
अब उसे सभी मैच जीतने के अलावा दूसरे मैचों के अनुकूल नतीजों की भी दुआ करनी होगी । आर्थर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो हम मिलकर परफेक्ट खेल नहीं दिखा सके । हमने एक ईकाई के रूप में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की । इस पिच पर कम से कम 300 रन बनने चाहिये थे जो हम नहीं बना सके ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा हम अच्छी गेंदबाजी भी नहीं कर सके । इस मैच में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की लेकिन रन कम रह गए । हम परफेक्ट खेल दिखा ही नहीं सके । प्रयासों में कोई कमी नहीं थी लेकिन खिलाड़ी खास तौर पर बल्लेबाज फॉर्म में नहीं दिखे ।’’ आर्थर ने कहा कि पाकिस्तान 30 रन पीछे रह गया ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लग रहा था कि हम 300 के करीब पहुंचेगे । मैने ड्रेसिंग रूम में 45वें ओवर में कहा भी था कि प्रति ओवर छह रन बनाकर भी 295 पहुंच जायेंगे लेकिन हम चूक गए ।’’ पाकिस्तान के छह मैचों में चार अंक है और बाकी तीनों मैच जीतने पर भी उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की पांच प्रतिशत से भी कम उम्मीद है ।
आर्थर ने कहा ,‘‘ कौन जानता है कि क्या होगा । हमें टीम संयोजन पर फिर विचार करना होगा । हमें अपनी कमियों से पार पाना होगा और प्रदर्शन में सुधार करना होगा । हम बाकी तीनों मैच जीतकर ही स्वदेश लौटना चाहेंगे ।’’
28 Oct, 23 : 11:33 AM
ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में सबसे तेज़ अर्द्धशतक (गेंदों के आधार पर)
21 - ग्लेन मैक्सवेल बनाम एएफजी, पर्थ, 2015
25 - ट्रैविस हेड बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
25 - एलेक्स कैरी बनाम भारत, द ओवल, 2019
26 - ग्लेन मैक्सवेल बनाम एसएल, सिडनी, 2015
27 - ग्लेन मैक्सवेल बनाम एनईडी, दिल्ली, 2023
28 Oct, 23 : 11:24 AM
विश्व कप मैच में पहले पांच ओवर के बाद टीम का उच्चतम स्कोर
71/0 - न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ऑकलैंड, 2015
67/0 - न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, वेलिंग्टन, 2015
60/0 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
54/1 - कैन बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2011
28 Oct, 23 : 11:23 AM
वनडे में पहले 10 ओवर के बाद टीम का सर्वोच्च स्कोर
133/0 - श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2006
119/1 - वेस्टइंडीज बनाम कैन, सेंचुरियन, 2003
विश्व कप 118/0 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
विश्व कप 118/0 - न्यूजीलैंड बनाम एसएल, क्राइस्टचर्च, 2015
116/2 - न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, वेलिंग्टन, 2015 विश्व कप
28 Oct, 23 : 11:16 AM
AUS vs NZ Live: वार्नर-हेड के अर्धशतक
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने सिर्फ 10 ओवर में 118 रन जोड़ दिए। दोनों बल्लेबाज अर्धशतक जड़कर खेल रहे हैं।
#AUSvsNZLiveScore #CWC23 #AUSvNZ #AUSvsNZICCWorldCup2023LiveCricketScore #ICCWorldCup2023
28 Oct, 23 : 11:03 AM
AUS vs NZ Live: वार्नर-हेड की जोड़ी ने दी तूफानी शुरुआत
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कप्तान लेथम का ये दांव उल्टा पड़ गया। डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने सिर्फ 7 ओवर में 86 रन जोड़ दिए।
#AUSvsNZLiveScore #CWC23 #AUSvNZ #AUSvsNZICCWorldCup2023LiveCricketScore #ICCWorldCup2023
28 Oct, 23 : 10:08 AM
AUS vs NZ Live: न्यूजीलैंड और टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी करने वाली ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया अंकतालिका में चौथे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया--डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
न्यूजीलैंड-- डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट