एशिया कप: धवन का धमाका, बने वनडे में भारत के लिए छठे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ शिखर धवन 120 गेंदों पर 127 रन बनाकर आउट हुए। धवन ने अपनी पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगाये।

By विनीत कुमार | Published: September 18, 2018 08:26 PM2018-09-18T20:26:45+5:302018-09-18T20:26:45+5:30

asia cup india vs hong kong shikhar dhawan becomes joint sixth most century scorer for india in odi | एशिया कप: धवन का धमाका, बने वनडे में भारत के लिए छठे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

शिखर धवन (फाइल फोटो)

googleNewsNext

दुबई, 18 सितंबर: इंग्लैंड दौरे पर अपने फॉर्म से जूझते नजर आये शिखर धवन एक बार फिर अपनी धमाकेदार लय में लौट आये हैं। धवन ने मंगलवार को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एशिया कप-2018 के भारत के पहले मैच 105 गेंदों पर शतक जमाते हुए दमदार पारी खेली। धवन ने भारतीय पारी के 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर वनडे में अपना 14वां शतक पूरा किया।

इसी के साथ वे भारत की ओर से वनडे में संयुक्त रूप से छठे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। धवन छठे नंबर पर युवराज सिंह के साथ मौजूद हैं। युवराज के नाम भी 14 शतक हैं। भारत की ओर से और दुनिया में भी वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 49 शतक
विराट कोहली- 35 शतक  
सौरव गांगुली- 22 शतक
रोहित शर्मा- 18 शतक
वीरेंद्र सहवाग- 15 शतक
युवराज सिंह/शिखर धवन- 14 शतक

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ शिखर धवन 120 गेंदों पर 127 रन बनाकर आउट हुए। धवन ने अपनी पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगाये। इसी के साथ धवन हॉन्ग के खिलाफ वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के यूनिस खान के नाम है। यूनिस ने 2004 में कोलंबो में 144 रनों की पारी खेली थी।

बहरहाल, धवन वनडे में 14वें शतक तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गये हैं। धवन ने 14वें शतक तक पहुंचने के लिए 105 पारियां खेली। वनडे में सबसे तेज 14 शतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का है। अमला ने केवल 84 पारियों में ये कारनामा किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 98 पारियों में 14 शतक लगाया था। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 103 पारियों में 14वां शतक ठोका। पांचवें नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने 14 शतक तक पहुंचने के लिए 131 पारियां खेली थी।

Open in app