एशिया कप: कोहली को आराम देने पर विवाद, ब्रॉडकास्टर्स के सवाल उठाने पर बीसीसीआई ने दिया ये जवाब

कोहली की गैरमौजूदगी को देखते हुए स्टार ने एसीसी को मेल लिखकर कहा है कि 8 साल के करार का सम्मान नहीं किया गया है।

By विनीत कुमार | Published: September 16, 2018 11:53 PM2018-09-16T23:53:05+5:302018-09-17T00:00:20+5:30

asia cup broadcasters raises questions on bcci decision to rest virat kohli | एशिया कप: कोहली को आराम देने पर विवाद, ब्रॉडकास्टर्स के सवाल उठाने पर बीसीसीआई ने दिया ये जवाब

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 16 सितंबर:एशिया कप में विराट कोहली की गैरमौजूदगी टूर्नामेंट के स्टेकहोल्डर्स और ब्रॉडकास्टर्स को रास नहीं आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के कोहली को आराम देने के फैसले के कारण इस टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर्स, एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) और बीसीसीआई में खींचातानी बढ़ गई है। ब्रॉडकास्टर्स को लगता है कि कोहली की गैरमौजूदगी से उनकी कमाई पर असर होगा।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉडकास्टर्स का मानना है कि विराट के होने से कमर्शियर्ल से अच्छी कमाई होती है लेकिन उनकी गैरमौजूदगी के कारण आय पर प्रभाव पड़ना तय है। रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप के ब्रॉडकास्टर स्टार ने मुखर तरीके से एसीसी के सामने बीसीसीआई द्वारा विराट को आराम दिये जाने का मामला उठाया है। हालांकि, बीसीसीआई का कहना है कि ब्रॉडकास्टर को चयन प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। 

स्टार ने 2016 में आठ सालों के लिए एशिया कप के प्रसारण के अधिकार खरीदे थे। कोहली की गैरमौजूदगी को देखते हुए स्टार ने एसीसी को मेल लिखकर कहा है कि 8 साल के करार का सम्मान नहीं किया गया है। स्टार के अनुसार हर टीम को अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजनी होती है। स्टार के अनुसार चूकी कोहली एशिया ही नहीं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं, ऐसे में उन्हें आराम देने से टूर्नामेंट की रोचकता कम हुई है।

स्टार ने अपना मेल एसीसी के सुल्तान राणा और तुसिथ परेरा को भेजा है। स्टार का मानना है कि जब भी कोहली खेलते हैं तो टीवी की रेटिंग बढ़ जाती है जबकि उनके नहीं खेलने से दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट होती है। बता दें कि कोहली को इंग्लैंड के 84 दिन के दौरे के बाद आराम दिया गया है जहां उन्होंने पांच टेस्ट में 593 रन जुटाये थे और वह सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे।

पीटीआई के अनुसार एसीसी को जवाब देते हुए बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने परेरा को लिखा, 'इस बात को समझ लीजिये कि टूर्नामेंट में भागीदारी के लिये सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन बीसीसीआई का विशेषाधिकार है।' 

उन्होंने लिखा, 'एसीसी या इसके प्रसारक किसी एक खिलाड़ी के चयन का दबाव नहीं डाल सकते और न ही किसी चयन समिति के फैसले पर सवाल उठा सकते हैं कि कौन सी टीम विशेष टूर्नामेंट के लिये सर्वश्रेष्ठ होगी।' 

Open in app