एशिया कप 2018: बैटिंग में छाए धवन, गेंदबाजी में राशिद का कमाल, ये रहे टॉप-10 सबसे कामयाब बल्लेबाज-गेंदबाज

Asia Cup 2018: एशिया कप 2018 में 342 रन बनाते हुए सबसे कामयाब रहे शिखर धवन, जानिए टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों को

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 29, 2018 2:07 PM

Open in App

दुबई, 29 सितंबर: भारत ने एशिया कप फाइनल के एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर सातवीं बार खिताब जीत लिया। बांग्लादेश ने लिटन दास की  शतक बदौलत 222 रन बनाए, जिसे भारत ने आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

भारत के लिए फाइनल में रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। फाइनल में भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि केदार जाधव ने 2 विकेट लिए। 223 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत के लिए रोहित के अलावा दिनेश कार्तिक ने 37, एमएस धोनी ने 36 और केदार जाधव ने 23 रन की नाबाद पारी खेली।  आइए एक नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट के दस सबसे कामयाब बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर।

धवन रहे एशिया कप के सबसे कामयाब बल्लेबाज

इंग्लैंड दौरे की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए शिखर धवन एशिया कप 2018 के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे। उन्होंने दो शतकों की मदद से 5 मैचों में सर्वाधिक 342 रन बनाए और मैन ऑफ सीरीज का खिताब जीता। दूसरे नंबर पर रहे भारत के कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने 5 मैचों में 317 रन बनाए। टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में एक और बल्लेबाज रहे अंबाती रायुडू जिन्होंने 6 मैचों में 175 रन बनाए। टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत के तीन, बांग्लादेश के चार, पाकिस्तान के दो और बांग्लादेश के दो बल्लेबाज शामिल रहे।

एशिया कप 2018: टॉप-10 सबसे कामयाब बल्लेबाज

1.शिखर धवन (भारत) -342 रन2.रोहित शर्मा (भारत)-317 रन3.मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश)-302 रन4.मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान)-268 रन5.हसमतुल्लाह शाहिदी (अफगानिस्तान)-263 रन6.इमाम उल हक (पाकिस्तान)-225 रन7.शोएब मलिक (पाकिस्तान) -211 रन8.लिटन दास (बांग्लादेश)-181 रन9.अंबाती रायुडू (भारत) -175 रन10.महमुदुल्लाह (बांग्लादेश)-156 रन 

राशिद खान ने जमाया गेंदबाजी में रंग

अफगानिस्तान की टीम भले ही खिताब न जीत पाई हो लेकिन राशिद खान ने छाप छोड़ी और एशिया कप 2018 के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। वह 5 मैचों में 10 विकेट लेकर कुलदीप यादव और मुस्तिफिजुर रहमान के साथ संयुक्त रूप से सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। टॉप-10 गेंदबाजों में कुलदीप (10) के अलावा भारत के जसप्रीत बुमराह (8), रवींद्र जडेजा (7), केदार जाधव (6) और भुवनेश्वर कुमार (6) समेत पांच गेंदबाज शामिल रहे।

एशिया कप 2018: टॉप-10 सबसे कामयाब गेंदबाज

1.राशिद खान (अफगानिस्तान)-10 विकेट2.कुलदीप यादव (भारत)-10 विकेट3.मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश)-10 विकेट4.जसप्रीत बुमराह (भारत)-8 विकेट5.मुजीब-उर-रहमान (अफगानिस्तान)-7 विकेट6.रवींद्र जडेजा (भारत)-7 विकेट7.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-7 विकेट8.केदार जाधव (भारत)-6 विकेट9.रूबेल हुसैन (बांग्लादेश)-6 विकेट10.भुवनेश्वर कुमार (भारत)-6 विकेट

टॅग्स :एशिया कपभारत vs बांग्लादेशशिखर धवनराशिद खानजसप्रीत बुमराहरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या