Asia Cup, Pak vs Afg: शोएब मलिक ने पाकिस्तान को दिलाई जीत, अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया

Asia Cup 2018, Pakistan vs Afghanistan: एशिया कप के सुपर 4 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: September 21, 2018 4:21 PM

Open in App

अबु धाबी, 22 सितंबर। इमाम उल हक (80) और बाबर आजम (66) की अर्धशतकीय पारी के बाद शोएब मलिक (नाबाद 51) की जूझारू पारी की बदौलत पाकिस्तान ने एशिया कप 2018 के सुपर 4 मैच में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 257 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने 258 रनों के लक्ष्य को सात विकेट गंवाकर 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

Asia Cup 2018, Pakistan vs Afghanistan लाइव अपडेट

- पाकिस्तान ने 258 रनों से लक्ष्य को 29.3 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली।

- 47 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 229 रन। क्रीज पर शोएब मलिक (37) और मोहम्मद नवाज (1) मौजूद।

- 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद खान ने आसिफ अली को आउट कर पाकिस्तान को दिया छठा झटका। आसिफ 6 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर गुलबदिन नैब ने सरफराज अहमद को आउट कर पाकिस्तान को दिया पांचवां झटका। सरफराज 12 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 42 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 199 रन। क्रीज पर शोएब मलिक (23) और सरफराज अहमद (4) मौजूद।

- 42वें ओवर की पहली गेंद पर मुजीब उर रहमान ने हारिस सोहैल को आउट कर पाकिस्तान को दिया चौथा झटका। हारिस सोहैल 21 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 36 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 159 रन। क्रीज पर हारिस सोहैल (2) और शोएब मलिक (1) मौजूद।

- 36वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने बाबर आजम को आउट कर पाकिस्तान को दिया तीसरा झटका। बाबर 94 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 156 रन। क्रीज पर बाबर आजम (65) और हारिस सोहैल (1) मौजूद।

- 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद खान ने इमाम उल हक को आउट कर पाकिस्तान को दिया दूसरा झटका। इमाम 104 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 28 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 124 रन। क्रीज पर इमाम उल हक (62) और बाबर आजम (54) मौजूद।

- 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 72 रन। क्रीज पर इमाम उल हक (37) और बाबर आजम (29) मौजूद।

- 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 49 रन। क्रीज पर इमाम उल हक (30) और बाबर आजम (15) मौजूद।

- 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 42 रन। क्रीज पर इमाम उल हक (22) और बाबर आजम (7) मौजूद।

- दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 12 रन। क्रीज पर इमाम उल हक (9) और बाबर आजम (1) मौजूद।

- पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मुजीब उर रहमान ने फखर जमान को आउट कर पाकिस्तान को दिया पहला झटका। फखर जमान खाता भी नहीं खोल पाए। फखर इससे पहले भारत के खिलाफ भी खाता नहीं खोल पाए थे।

- पाकिस्तान की ओर से फखर जमान और इमाम उल हक ने शुरू की पारी। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- 50 ओवर के बाद अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 257 रन का स्कोर खड़ा किया। हसमातुल्लाह शाहिदी ने खेली 97 रनों की नाबाद पारी।

- 47 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 222 रन। क्रीज पर हसमातुल्लाह शाहिदी (68) और गुलबदिन नैब (5) मौजूद।

- 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर हसन अली ने नजीबुल्लाह जादरान को आउट कर अफगानिस्तान को दिया छठा झटका।  नजीबुल्लाह जादरान 6 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 46 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन। क्रीज पर हसमातुल्लाह शाहिदी (62) और नजीबुल्लाह जादरान (5) मौजूद।

- 44 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन। क्रीज पर हसमातुल्लाह शाहिदी (56) मौजूद।

- 44वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहिन अफरीदी ने मोहम्मद नबी को आउट कर अफगानिस्तान को दिया पांचवां झटका। नबी 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहिन अफरीदी ने असगर अफगान को आउट कर अफगानिस्तान को दिया चौथा झटका। अफगान 56 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 41 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन। क्रीज पर हसमातुल्लाह शाहिदी (51) और असगर अफगान (59) मौजूद।

- 40वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हसमातुल्लाह शाहिदी ने एक रन और छठी गेंद पर अफगान असगर ने दो रन लेकर पूरा किया अर्धशतक।

- 29 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 113 रन। क्रीज पर हसमातुल्लाह शाहिदी (34) और असगर अफगान (10) मौजूद।

- 26 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 101 रन। क्रीज पर हसमातुल्लाह शाहिदी (25) और असगर अफगान (7) मौजूद।

- 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नवाज ने रहमत शाह को आउट कर अफगानिस्तान को दिया तीसरा झटका। रहमत शाह 51 गेंदों में 2 चौके की मदद से 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 35 रन। क्रीज पर रहमत शाह (2) और हसमातुल्लाह शाहिदी (2) मौजूद।

- 11वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज ने मोहम्मद शहजाद को आउट कर अफगानिस्तान को दिया दूसरा झटका। शहजाद 31 गेंदों में 2 चौके की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 31 रन। क्रीज पर मोहम्मद शहजाद (20) और रहमत शाह (0) मौजूद।

- 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज ने इहसानुल्लाह को आउट कर अफगानिस्तान को दिया पहला झटका। इहसानुल्लाह 28 गेंदों में 1 चौके की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन। क्रीज पर मोहम्मद शहजाद (13) और इहसानुल्लाह (9) मौजूद।

- दो ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन। क्रीज पर मोहम्मद शहजाद और इहसानुल्लाह मौजूद।

- अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद और इहसानुल्लाह ने शुरू की बल्लेबाजी। पाकिस्तान की ओर से उस्मान खान ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सरफराज अहमद की कप्तान वाली पाकिस्तान की टीम पहले करेगी गेंदबाजी।

- सुपर चार में जहां पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 8 विकेट से हार के आ रही है, वहीं अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों से जीत दर्ज कर पहुंची है।

- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार को शाम 5 बजे से खेला जाएगा।

- एशिया कप के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का सामना अफगानिस्तान से होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शान मसूद, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, हारिस सोहैल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहिन अफरीदी, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर।

अफगानिस्तान : असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, इहसानुल्लाह जनत, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हसमातुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नैब, राशिद खान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, शमीउल्लाह शेनवारी, मुनीर अहमद, सैयद शिरजाद, शराफुदीन अशरफ, यामिन अहमदजई

टॅग्स :एशिया कपअफगानिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या