एशिया कप: भारत की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

India vs Pakistan: गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 20, 2018 10:36 AM2018-09-20T10:36:34+5:302018-09-20T10:36:34+5:30

Asia Cup 2018: India registers their biggest odi win vs Pakistan | एशिया कप: भारत की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में झटके 3 विकेट

googleNewsNext

दुबई, 20 सितंबर:रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को दुबई में खेले गए एशिया कप 2018 के मैच में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से धो डाला। 

इस जोरदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने 126 गेंदें बाकी रहते हुए ये मैच जीता और लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम गेंदों में मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया। भारत ने इससे पहले 2006 में मुल्तान में 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 105 गेंदें बाकी रहते जीत हासिल की थी।

भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत (सबसे ज्यादा गेंदें बाकी रहते हुए):

126 दुबई, 2018 (लक्ष्य: 163)
105 मुल्तान, 2006 (लक्ष्य: 162)
92 टोरंटो, 1997 (लक्ष्य: 117)
53 ढाका, 1998 (लक्ष्य: 213)

ये पाकिस्तान की यूएई में लगातार 11 वनडे जीतने के बाद पहली हार है। अपने पिछले मैच में पाकिस्तान ने इसी एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग को 116 रन पर समेटते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। साथ ही ये पहली बार है कि पाकिस्तान की टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए वनडे में 200 रन बनाने में असफल रही।

गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंदा

इस मैच में भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 162 रन पर समेटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन की (46) दमदार बैटिंग की बदौलत 126 गेंदें बाकी रहते ही पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का पाकिस्तान का फैसला गलत साबित हुआ और भुवनेश्वर कुमार ने उसके दोनों ओपनरों इमाम उल हक (2) और फखर जमान (0) को सस्ते में लौटा दिया। 

इसके बाद हालांकि बाबर आजम (47) और शोएब मलिक (43) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़ते हुए पाकिस्तानी पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन आजम के आउट होते ही फिर से पाकिस्तानी पारी बिखर गई। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने 3-3 जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया। 

जीत के लिए मिले 163 रन के जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। रोहित 52 और धवन 46 रन बनाकर आउट हुए। अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक ने 31-31 रन बनाए और भारत ने महज 29 ओवर में 2 विकेट पर 163 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

Open in app