Asia Cup: सुपर-4 का आखिरी मैच पाक-बांग्लादेश के बीच, जीतने वाली टीम का फाइनल में भारत से होगा मुकाबला

Asia Cup: सुपर फोर के आखिरी मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में 28 सितंबर को भारत से भिड़ने का हक पाएगी

By भाषा | Published: September 25, 2018 11:56 PM2018-09-25T23:56:15+5:302018-09-25T23:56:15+5:30

Asia Cup 2018, Bangladesh vs Pakistan match preview and Analysis | Asia Cup: सुपर-4 का आखिरी मैच पाक-बांग्लादेश के बीच, जीतने वाली टीम का फाइनल में भारत से होगा मुकाबला

एशिया कप का आखिरी सुपर 4 मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

googleNewsNext

अबुधाबी, 25 सितंबर। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों लगातार दो करारी हार से आहत पाकिस्तान अब इस निराशा से उभरकर बुधवार को एशिया कप के ‘वास्तविक सेमीफाइनल’ में बांग्लादेश का सामना करेगा। सुपर फोर के इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में 28 सितंबर को भारत से भिड़ने का हक पाएगी, जबकि दूसरी टीम को स्वदेश रवाना होना पड़ेगा।

भारत से हार के बाद आलोचनाएं झेल रहा पाकिस्तान अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगा। भारत के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तानी टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई थी। अगले मैच में उसकी बल्लेबाजी में सुधार दिखा, लेकिन फिर भी टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही। खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए उसे इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 

उसके संघर्षरत बल्लेबाज अनुभवी शोएब मलिक से सीख ले सकते हैं जिन्होंने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद आमिर की खराब फॉर्म है जो विकेट हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कप्तान सरफराज अहमद ने भी भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा कि आमिर का विकेट लेना टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके बाद यह तेज गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया। 

भारत से सुपर फोर मैच में नौ विकेट से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि उनकी टीम के लिये अब चुनौती बेहद कड़ी है। आर्थर ने कहा, ‘‘यह अब सेमीफाइनल है। हम अभी जिस स्थिति में हैं हमें उससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढना होगा। हम इससे वापसी करेंगे। हम करो या मरो वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। मुझे अपने खिलाड़ियों पर विश्वास है।’’ 

बांग्लादेश के लिए भी राह अब तक आसान नहीं रही है। भारत के हाथों उसे भी करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि अफगानिस्तान को उसने बेहद करीबी अंतर से हराकर अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। वह पाकिस्तान के खिलाफ मौकों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा। 

टीमें इस प्रकार हैं : 

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), फखार जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शान मसूद, शोएब मलिक, हारिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, असिफ अली, मोहम्मद आमिर।

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, आरिफुल हक, महम्मदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहिदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु हैदर रोनी, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक।

Open in app