टी20 मैच में 14 रन पर सिमटी ये टीम, सात बल्लेबाज हुए जीरो पर आउट, विपक्षी टीम ने 8 गेंदों में जीता मैच

Arunachal women's U-23: हिमाचल प्रदेश के खिलाफ एक टी20 मैच में अरुणाचल महिला अंडर-23 टीम महज 14 रन पर सिमट गई, हिमाचल ने 8 गेंदों में जीता मैच

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 16, 2019 10:56 AM

Open in App
ठळक मुद्देटी20 मैच में 14 रन पर सिमटी अरुणाचल प्रदेश महिला अंडर-23 टीमहिमाचल प्रदेश ने जीत का लक्ष्य 8 गेंदों में बिना विकेट खोए हासिल कर लियाइस मैच में अरुणाचल प्रदेश की सात बल्लेबाज हुईं जीरो पर आउट

अरुणाचल प्रदेश महिला अंडर-23 टीम को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ एक टी20 मैच में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब वह महज 14 रन पर सिमट गई। मंगलवार को खेले गए इस टी20 मैच में पहले बैटिंग करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की अंडर-23 टीम 14 रन पर सिमट गई। 

हिमाचल प्रदेश ने जीत का लक्ष्य सभी 10 विकेट बाकी रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया। ये मैच बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला लीग और नॉक आउट अंडर-23 टी20 टूर्नामेंट के तहत आयोजित किया गया। 

पहले बैटिंग के लिए उतरी अरुणाचल प्रदेश की बैटिंग सिर्फ 11 ओवर ही टिक सकी, जिसमें वह नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रही और सिर्फ 14 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस मैच में अरुणाचल प्रदेश की सात खिलाड़ी तो अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।

हिमाचल प्रदेश के लिए प्राची चौहान सबसे कामयाब गेंदबाजी रहीं जिन्होंने एक रन देकर 4 विकेट झटके। हिमाचल प्रदेश ने जीत का लक्ष्य बिना विकेट खोए 1.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

इससे पहले रविवार को एक इंटरनेशनल टी20 मैच में चीन की टीम यूएई के खिलाफ 14 रन पर सिमट गई थी, जो किसी भी टी20 इंटरनेशनल (महिला या पुरुष) का सबसे कम स्कोर है। इस मैच में 203 रन बनाने वाली यूएई की टीम ने ये मैच 189 रन के विशाल अंतर से अपने नाम किया था।     

टॅग्स :टी20बीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या