अर्जुन तेंदुलकर ने बढ़ाया सीनियर क्रिकेट की ओर कदम, इस टी20 लीग की नीलामी पूल के लिए दिया नाम

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने जूनियर से सीनियर क्रिकेट की तरफ रूख करने को तैयार हैं और इसकी ओर कदम बढ़ाते हुए उन्होंने अपना नाम टी20 मुंबई लीग के नीलामी पूल में शामिल किया

By भाषा | Published: March 16, 2019 10:11 PM

Open in App

मुंबई, 16 मार्च: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने जूनियर से सीनियर क्रिकेट की तरफ रुख करने को तैयार हैं और इसकी ओर कदम बढ़ाते हुए उन्होंने अपना नाम टी20 मुंबई लीग के नीलामी पूल में शामिल किया है।

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अंडर-19 स्तर पर श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिये थे।

नीलामी पूल में अर्जुन के नाम से प्रशंसकों में इसकी दिलचस्पी बढ़ेगी और जो भी फ्रेंचाइजी उनके लिए बोली लगायेगी उसके साथ ‘तेंदुलकर’ का नाम जुड़ेगा। उन्नीस साल का यह खिलाड़ी हाल में डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेला था। उन्होंने मुंबई के अंडर-23 टीम में जगह बनायी। 

अर्जुन ने बायो-मैकेनिक्स विशेषज्ञ अतुल गायकवाड़ के साथ काम करते हुए अपने ऐक्शन में बदलाव किया है। साथ ही उन्होंने अपने पिता के साथी खिलाड़ी रहे विदर्भ के पूर्व गेंदबाजी कोच रहे सुब्रतो बनर्जी के साथ भी काम किया है।

टॅग्स :अर्जुन तेंदुलकरसचिन तेंदुलकरटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या