भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के दौरान अनुष्का शर्मा अपने हसबैंड विराट कोहली को चीयर करती नजर आईं। अनुष्का के साथ शिखर धवन की वाइफ आयशा धवन, रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह, भुवनेश्वर कुमार की वाइफ नुपूर नागर और मुरली विजय की वाइफ निकिता भी बैठी थीं। मैच के पहले दिन अनुष्का शर्मा लगातार उन्हें चीयर कर रही थीं। मैच के दौरान रह-रहकर कैमरा अनुष्का पर फोकस हो रहा था।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका की पारी को 286 रनों पर रोकने के बाद जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तब उनका सामना साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों से हुआ और पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सिर्फ 28 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर मुरली विजय एक और शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट के 5 रन पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुष्का और विराट को ट्रोल करना शुरू कर दिया। मैच के दौरान अनुष्का और अन्य क्रिकेटर्स की वाइफ की चीयरिंग की फोटो वायरल हो गई। फोटो में अनुष्का शर्मा, आयशा धवन, नुपूर नागर, रीतिका सजदेह और निकिता विजय नजर आ रही हैं।
भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर वर्नोन फिलेंडर ने मुरली विजय (1) को डीन एल्गर के हाथों कैच करा भारत को पहला झटका दिया। विजय का विकेट 16 के कुल स्कोर पर गिरा जबकि दो रन बाद ही अच्छी लय में दिख रहे शिखर धवन (16) को डेल स्टेन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। कप्तान विराट कोहली से टीम को उम्मीदें थीं, लेकिन कोहली को पांच के निजी स्कोर पर मोर्ने मोर्केल ने विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया।