महिला टीम के कोचिंग स्टाफ में अंजू जैन, वर्ल्ड कप में कर चुकीं भारत की अगुवाई

अंजू जैन जहां बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कोच होंगी वहीं देविका गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच की भूमिका निभाएंगी...

By भाषा | Published: June 05, 2020 9:47 PM

Open in App

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंजू जैन और देविका पालशिखर को शुक्रवार को बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल किया गया है।

अंजू जैन जहां बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कोच होंगी वहीं देविका गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच की भूमिका निभाएंगी। बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के सचिव अजित लेले ने पीटीआई से इसकी पुष्टि की। बीसीए ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अतुल बेदादे को टीम के मुख्य कोच पद से बर्खास्त करने के फैसले के बाद ये नियुक्तियां की।

अंजू जैन 12 साल तक भारत की तरफ से खेली हैं और उन्होंने विश्व कप 2000 में भारतीय टीम की अगुवाई की थी। इसके बाद वह कोचिंग से जुड़ गयी। वह बांग्लादेश महिला टीम की भी कोच रह चुकी हैं। लेग स्पिनर देविका ने भारत की तरफ से एक टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईबड़ौदा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या