टी20 फॉर्मेट में अब इस बल्लेबाज को मिली टीम की कमान, देश के लिए खेल चुके 104 मैच

पिछले साल जून में आयरलैंड की टी-20 टीम के कप्तान नियुक्त किए गए विल्सन ने 26 मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें से 12 में उसे हार, जबकि 13 में हार का सामना करना पड़ा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 30, 2019 04:16 PM2019-11-30T16:16:27+5:302019-11-30T16:16:27+5:30

Andrew Balbirnie to Lead Ireland in All Formats | टी20 फॉर्मेट में अब इस बल्लेबाज को मिली टीम की कमान, देश के लिए खेल चुके 104 मैच

टी20 फॉर्मेट में अब इस बल्लेबाज को मिली टीम की कमान, देश के लिए खेल चुके 104 मैच

googleNewsNext

आयरलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज एंड्रयू बालर्बिनी को टी-20 टीम की कमान सौंपी गई है। इसी के साथ एंड्रयू अब तीनों प्रारूप में आयरलैंड के कप्तान बन चुके हैं। एंड्रयू सात जनवरी 2020 में टी-20 में पहले मैच में कप्तानी करेंगे। सात तारीख को आयरलैंड का सामना बारबाडोस में विंडीज से होगा।

टीम के मुख्य कोच ग्राहम फोर्ड ने कहा, "पिछले 18 महीनों से गैरी शानदार कप्तान रहे हैं और उनका अनुभव, जुनून और सोच में स्पष्टता टीम के प्रगति में सबसे अहम रही है। इसी के दम पर टीम ने टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। यह विल्सन का पेशेवर रैवया ही था कि उन्होंने टीम के हित को समझा और पूरी तरह से एंड्रयू को अपना समर्थन देना का फैसला किया।"

टी20 फॉर्मेट में एंड्रयू बालर्बिनी को गैरी विल्सन के स्थान पर कप्तानी दी गई है। पिछले साल जून में आयरलैंड की टी-20 टीम के कप्तान नियुक्त किए गए विल्सन ने 26 मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें से 12 में उसे हार, जबकि 13 में हार का सामना करना पड़ा।

विल्सन ने कहा, "आयरलैंड की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। यह वो चीज थी जिसका मैंने बचपन से सपना देखा था। जब मैंने 18 महीने पहले टीम की कप्तानी ली थी तब मेरा लक्ष्य टीम को विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराना था। मैं एक खिलाड़ी के तौर पर काम करने को तैयार हूं।"

Open in app