रिकॉर्ड: आंध्र ने नगालैंड को 179 रन से रौंदा, दर्ज की टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत

Andhra beat Nagaland: आंध्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नगालैंड को 179 रन हरा दिया, जो टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 22, 2019 4:53 PM

Open in App

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रिकॉर्ड का बनना जारी है। बंगाल द्वारा मिजोरम को 159 रन से हराने के एक दिन बाद ही शुक्रवार को आंध्र ने नगालैंड को 179 रन से हराते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है। ये टी20 क्रिकेट के इतिहास में दुनिया में किसी भी टीम की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। 

आंध्र ने नगालैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए ग्रुप-ए के मैच में पहले बैटिंग करते हुए रिकी भुई की 42 गेंदों में 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 108 रन, गिरिनाथ रेड्डी के 62 और हनुमा विहारी के 44 रन की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 244 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

इसके जवाब में नगालैंड की टीम 13.1 ओवर में 65 रन पर सिमट गई। हैदराबाद के लिए शशिकांत, इस्माइल और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। नगालैंड के लिए रोंगसेन जोनाथन ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली। 

आंध्र ने दर्ज की टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत

ये टी20 में किसी भी टीम की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। आंध्र ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 244 रन बनाए और फिर नगालैंड को 65 रन पर समेट दिया। इससे पहले टी20 में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था जिसने 2007 में कीनिया को 172 रन से हराया था।

ये इस टूर्नामेंट के इतिहास में भी सबसे बड़ी जीत है। इससे एक दिन पहले ही बंगाल ने मिजोरम को 159 रन से हराते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया था।  

टी20 इतिहास में सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)

1.आंध्र-179 रन vs नगालैंड (2019)*2.श्रीलंका-172 रन vs कीनिया (2007)3.लेजेंड्स-171 रन vs किंग्सलेपर्ड (2018)4.त्रिनिदाद ऐंड टोबौगे-167 रन vs लीवार्ड (2012)5.प्राइम बैंग-159 रन vs मोहम्डन (2013)6.बंगाल-159 रन vs मिजोरम (2019)*

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या