एलेक्स हेल्स को दिखे थे कोरोना वायरस के लक्षण, कहा- सुबह जागा तो बुखार और खांसी थी

हेल्स ने यह बयान पीएसएल स्थगित किये जाने और एक विदेशी खिलाड़ी में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने की खबरों के बाद आया है।

By भाषा | Published: March 17, 2020 06:44 PM2020-03-17T18:44:23+5:302020-03-17T18:45:26+5:30

Alex Hales confirms COVID-19 symptoms, yet to be tested | एलेक्स हेल्स को दिखे थे कोरोना वायरस के लक्षण, कहा- सुबह जागा तो बुखार और खांसी थी

एलेक्स हेल्स को दिखे थे कोरोना वायरस के लक्षण, कहा- सुबह जागा तो बुखार और खांसी थी

googleNewsNext

इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बीच से लौटने के बाद बुखार और लगातार सूखी खांसी के कारण उन्होंने खुद ही अलग रहने का फैसला किया है लेकिन उन्होंने अभी तक घातक कोविड-19 के लिये परीक्षण नहीं करवाया है।

हेल्स ने यह बयान पीएसएल स्थगित किये जाने और एक विदेशी खिलाड़ी में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने की खबरों के बाद आया है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने कहा कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हेल्स था।

पीसीबी की टिप्पणी के बार में हेल्स ने बयान में कहा, ‘‘अन्य विदेशी खिलाड़ियों की तरह मैं भी कोविड-19 के विश्व भर में महामारी घोषित किये जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग से बीच में ही स्वदेश लौट गया। मुझे लगा कि इस दौर में घर से मीलों दूर रहने के बजाय परिवार के साथ रहना महत्वपूर्ण है। मैं शनिवार की सुबह ब्रिटेन लौटा और खुद को पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहा था तथा वायरस के कोई लक्षण नहीं थे।’’

पीएसएल में कराची किंग्स से खेलने वाले हेल्स ने कहा, ‘‘लेकिन रविवार की सुबह जब मैं जागा तो मुझे बुखार था और सरकार के निर्देश पर मैं अलग थलग चला गया और अब तक यह प्रक्रिया अपना रहा है। मुझे सूखी खांसी भी है।’’

Open in app