उप कप्तानी छिनने से निराश थे एलेक्स कैरी, बोले- इस फैसले को लेकर काफी चीजें स्पष्ट थीं

अठाईस साल का यह विकेटकीपर इस फैसले को सहजता से ले रहा है और वह क्रिकेट खेलने पर ध्यान लगाना चाहता है...

By भाषा | Published: August 22, 2020 04:07 PM2020-08-22T16:07:48+5:302020-08-22T16:07:48+5:30

Alex Carey 'disappointed' to lose Australia's limited-overs vice-captaincy but understands decision | उप कप्तानी छिनने से निराश थे एलेक्स कैरी, बोले- इस फैसले को लेकर काफी चीजें स्पष्ट थीं

उप कप्तानी छिनने से निराश थे एलेक्स कैरी, बोले- इस फैसले को लेकर काफी चीजें स्पष्ट थीं

googleNewsNext

विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने शनिवार को स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया की सफेद गेंद टीम की उप कप्तानी गंवाना निराशाजनक था, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस फैसले की अहमियत को समझते हैं।

कैरी और तेज गेंदबाज पैट कमिंस 2018 के बाद से उप कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लेकिन पिछले हफ्ते कप्तान आरोन फिंच ने सूचित किया कि टीम अब सुव्यवस्थित नेतृत्व की ओर बढ़ेगी जिससे कमिंस ही उप कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे कमिंस को कैरी पर तरजीह दी गयी।

कैरी ने क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू से कहा, ‘‘मुझे इस फैसले को लेकर काफी चीजें स्पष्ट थीं। आप हमेशा इससे निराश होते लेकिन मैं मौका दिये जाने का शुक्रगुजार हूं कि मैंने पिछले 24 महीने तक यह भूमिका निभायी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं इस फैसले से सहज हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के लिये बस क्रिकेट खेलना चाहता हूं और अगर मेरे नाम के आगे कोई ‘टाइटल’ नहीं है तो कोई दिक्कत नहीं। मैं इसे झटके के रूप में नहीं देखता, बल्कि इसे बड़े मौके रूप में देखता हूं कि मैदान में जाकर अपने कौशल का प्रदर्शन करूं। ’’

Open in app