AFG vs IRE, 2nd ODI: पॉल स्टर्लिंग बने आयरलैंड के लिए सर्वाधिक वनडे शतक जड़ने वाले नंबर-1 बल्लेबाज, इस खिलाड़ी की बराबरी

पॉल स्टर्लिंग अब आयरलैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 24, 2021 4:10 PM

Open in App
ठळक मुद्देआयरलैंड-अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच।पॉल स्टर्लिंग ने जड़ा वनडे करियर का 11वां शतक।पॉल स्टर्लिंग ने की विलियम पोर्टफील्ड के रिकॉर्ड की बराबरी।

Afghanistan vs Ireland, 2nd ODI: आयरलैंड-अफगानिस्तान के बीच आबुधाबी में 24 जनवरी को दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है, जिसमें आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए।

आयरलैंड की खराब शुरुआत, पॉल स्टर्लिंग ने संभाला

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को केविन ओ ब्रायन (1) और कप्तान एंडी बलबिरनी (5) के रूप में महज 20 के स्कोर पर दो झटके लग गए। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग ने हैरी टैक्टर (24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई।

पॉल स्टर्लिंग-कर्टिस कैंफर के बीच शतकीय साझेदारी

इसके बाद स्टर्लिंग ने चौथे विकेट के लिए कर्टिस कैंफर (47) के साथ शतकीय साझेदारी कर आरलैंड को 200 के पार पहुंचा दिया। इन दो अहम साझेदारियों के दम पर आयरलैंड की टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। हालांकि इस दौरान नवीन उल हक 49वें ओवर में हैट-ट्रिक से जरूर चूक गए। विपक्षी टीम की ओर से नवीन उल हक ने सर्वाधिक 4, जबकि मुजीब उर रहमान ने 3 शिकार किए।

पॉल स्टर्लिंग का शतक, अफगानिस्तान को 260 रन का टारगेट

पॉल स्टर्लिंग ने पारी के दौरान 132 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 128 रन की पारी खेली। इसी के साथ स्टर्लिंग आयरलैंड के लिए सर्वाधिक वनडे शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 खिलाड़ी बन चुके हैं। इस मामले में उन्होंने विलियम पोर्टफील्ड की बराबरी कर ली है। दोनों ने अब तक आयरलैंड के लिए 11-11 शतक जड़े हैं।

आयरलैंड के लिए सर्वाधिक वनडे शतक

11 - पॉल स्टर्लिंग11 - विलिमय पोर्टफील्ड6 - एंडी बलबिरनी5 - एड जॉयेस2- जेरेमी ब्रे2 - केविन ओ ब्रायन

टॅग्स :आयरलैंडवनडेक्रिकेट रिकॉर्डअफगानिस्तानअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या