एशिया कप: जोरदार प्रदर्शन के बाद अफगानी कप्तान का बयान, 'हमारा प्रदर्शन वर्ल्ड कप टीमों के लिए चेतावनी'

Asghar Afghan: अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने कहा है कि उनकी टीम का प्रदर्शन बड़ी टीमों के लिए चेतावनी जैसा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 27, 2018 10:59 AM2018-09-27T10:59:48+5:302018-09-27T11:00:15+5:30

Afghanistan Performance a warning for the World Cup teams, says Captain Asghar Afghan | एशिया कप: जोरदार प्रदर्शन के बाद अफगानी कप्तान का बयान, 'हमारा प्रदर्शन वर्ल्ड कप टीमों के लिए चेतावनी'

अफगानिस्तान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच टाई कराया था

googleNewsNext

अबू धाबी, 27 सितंबर:अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप 2018 में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और फाइनल में जगह न बना पाने के बावजूद वह भारत के बाद इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बेहतरीन टीम साबित हुई। 

अपनी टीम इस शानदार कामयाबी पर असगर अफगान ने कहा है कि अगर हम अपने सभी मैच दुबई में खेलते तो शायद फाइनल में भी पहुंच जाते क्योंकि हमसे बेहतर यहां की परिस्थितियों को कोई नहीं जानता है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में असगर ने कहा, 'अगर हम अपने सारे मैच दुबई में खेलते, तो हम निश्चित तौर पर फाइनल में होते। दुबई की परिस्थितियों को हमसे बेहतर कोई नहीं जानता है। हम दुर्भाग्यशाली रहे कि हम अबू धाबी में खेले और अपने दो करीबी मैच नहीं जीत सके।'

असगर ने कहा, 'हम अपना सिर ऊंचा कर सकते हैं और ये प्रदर्शन हमें गौरवान्वित करता है। याद रखिए, ये वर्ल्ड टीमों के लिए एक चेतावनी है।'

अफगानिस्तान टीम का एशिया कप में ये प्रदर्शन अब बड़ी टीमों को उनके खिलाफ ज्यादा तैयारियां करने और खासकर उनके बेहतरीन स्पिनरों राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी के खिलाफ रणनीतियों बनाने के लिए विवश होना होगा।

अफगानिस्तान ने इस एशिया कप के अपने पहले मैच में मजबूत श्रीलंका को 91 रन से और दूसरे मैच में बांग्लादेश को 136 रन से मात दी। उसे सुपर फोर में पाकिस्तान से आखिरी ओवर में 3 विकेट से और बांग्लादेश से आखिरी ओवर में 3 रन से मात मिली, जबकि भारत के खिलाफ आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में उसने मैच टाई कराया। 

अफगानिस्तान की टीम ने अपने प्रदर्शन से सब पर छोप छोड़ी, लेकिन वह थोड़े बदकिस्मत रहे कि फाइनल में पहुंचने से चूक गए।

Open in app