AFG vs SL, CWC 2023: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

विश्वकप का यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणेम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान आज अपना 100वां वनडे खेलेंगे। उनके लिए यह एक बड़ा क्षण है।

By रुस्तम राणा | Published: October 30, 2023 01:46 PM2023-10-30T13:46:04+5:302023-10-30T13:54:48+5:30

AFG vs SL, CWC 2023 Afghanistan have won the toss and have opted to field | AFG vs SL, CWC 2023: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

AFG vs SL, CWC 2023: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

googleNewsNext

AFG vs SL, CWC 2023: आईसीसी विश्वकप में आज हो रहे श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच में अफगान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। विश्वकप का यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणेम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान आज अपना 100वां वनडे खेलेंगे। उनके लिए यह एक बड़ा क्षण है।

मुकाबले के लिए कप्तान शाहिदी ने एक बदलाव किया है। टीम में नूर को आज आराम दिया गया है, उनकी जगह फजलहक फारूकी आए हैं। वहीं श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान कुसल मेंडिस ने बताया कि आज टीम में चमीरा खेल रहे हैं। जबकि परेरा को आराम दिया गया है। उनकी जगह करुणारत्ने आए हैं। 

पिच रिपोर्ट की बात करें तो एरोंच फिंच ने बताया कि पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। 300 यहाँ का औसत स्कोर है। यहां का पिच सूखा दिखता है लेकिन इसकी सतह चमकदार है, इसलिए गेंद ज्यादा हरकत करती नजर नहीं आती है। हालांकि बिल्कुल नई गेंद के साथ, उम्मीद करें कि गेंद थोड़ा काम करेगी लेकिन जैसे-जैसे यह पुरानी होती जाएगी, उम्मीद करें कि गेंद अच्छी तरह से आएगी। 

अंक तालिका में नजर डालें तो अफगानिस्तान जहां 5 मुकाबलों में 2 जीत के साथ सातवें नंबर पर है तो वहीं श्रीलंका इतने ही मैच के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है। श्रीलंका ने भी दो मुकाबले अपने नाम किए हैं। यदि दोनों में कोई टीम मैच जीत जाती है तो वह अंक तालिका में 6 अंक के साथ पांचवें स्थान पर ही बनी रहेगी। 

दोनों टीमों की अंतिम एकादश इस प्रकार है - 

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

Open in app