T20 टीम में मिला इस दिग्गज क्रिकेटर के बेटे को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू

लेग स्पिन ऑलराउंड 26 वर्षीय उस्मान को टी20 टीम में चुना गया है। वह पिछले सत्र में ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेले थे।

By भाषा | Published: October 21, 2019 06:43 PM2019-10-21T18:43:56+5:302019-10-21T18:43:56+5:30

Abdul Qadir’s son Usman gets Pakistan call-up for Australia T20Is | T20 टीम में मिला इस दिग्गज क्रिकेटर के बेटे को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू

T20 टीम में मिला इस दिग्गज क्रिकेटर के बेटे को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू

googleNewsNext

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट श्रृंखला के लिये अपने जमाने के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के पुत्र सहित पांच नये चेहरे टीम में शामिल किये हैं, जबकि हाल में बर्खास्त किये गये कप्तान सरफराज अहमद को नजरअंदाज किया गया है।

लेग स्पिन ऑलराउंड 26 वर्षीय उस्मान को टी20 टीम में चुना गया है। वह पिछले सत्र में ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेले थे। यह कयास लगाये जा रहे थे कि अगर उन्हें पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना जाएगा तो वह ऑस्ट्रेलिया में बस जाएंगे। सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज और अहमद शहजाद को भी टी20 टीम में नहीं चुना गया है।

पूर्व कप्तान सरफराज को टीम में नहीं चुना गया है। उनकी जगह पर दोनों प्रारूपों में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को रखा गया है। मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने टीम की घोषणा की जिसमें बल्लेबाज खुशदिल शाह, तेज गेंदबाज मूसा खान और उस्मान को टी20 टीम में पहली बार जगह मिली है। मूसा खान और नसीम शाह के अलावा बायें हाथ के स्पिनर कासिफ भट्टी को टेस्ट टीम में लिया गया है। तेज गेंदबाज इमरान खान सीनियर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार हैं :

टेस्ट टीम: अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शाफीक, बाबर आजम, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, इमरान खान सीनियर, इफ्तिखार अहमद, काशिफ भट्टी, मुहम्मद अब्बास, मुहम्मद रिजवान, मूसा खान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह।

टी 20 अंतरराष्ट्रीय टीम: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मुहम्मद आमिर, मुहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान, मुहम्मद रिजवान, मूसा खान, शादाब खान, उस्मान कादिर, वहाब रियाज़।

Open in app