"मैं बचपन से ही साहसी था, कोशिश यही रहती है, शॉट को बाउंड्री से बाहर भेज सकूं"- एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स को आधुनिक दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है, क्योंकि वो लीग से हटकर खेलने के लिए जाने जाते हैं। 

By आकाश चौरसिया | Published: November 6, 2023 01:51 PM2023-11-06T13:51:08+5:302023-11-06T17:08:48+5:30

ab de villiers said I was a bit of daredevil | "मैं बचपन से ही साहसी था, कोशिश यही रहती है, शॉट को बाउंड्री से बाहर भेज सकूं"- एबी डिविलियर्स

फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स ने कहा कि वो बचपन से ही साहसीये बात उन्होंने बीते रविवार को कही दक्षिण अफ्रीका और भारत के मैच में कहीसर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में उनकी गिनती होती है, क्योंकि उन्हें लीग से हटकर खेलने के लिए जाना जाता है

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स ने कहा कि वो बचपन से ही साहसी थे। जिसके कारण ही वो दुनिया के श्रेष्ठ गेंदबाजों के सामने टिक पाते हैं। ये बात उन्होंने बीते रविवार को कही। उन्हें दर्शकों ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए देखा है। डिविलियर्स को आधुनिक दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है, क्योंकि वो लीग से हटकर खेलने के लिए जाने जाते हैं। 

उन्होंने इसमें कहा, "मैं बचपन से साहसी रहा हूं, मुझे लिमिट से बढ़कर खेलने में अच्छा लगता है। मैं हर समय सकारात्मक रहकर परिस्थितियों को देखता हूं। मैं कोशिश करता हूं कि किस तरह से शॉट को बाउंड्री से बाहर भेज सकूं। यही मेरा जज्बा रहता है कि मैं विपक्षी टीम को इसी तरह घुटने पर ला दूं।"

उन्होंने हम कोशिश करते हैं कि किस तरह से गेंदबाजों के सामने आक्रमक तरीके से खेलें और उनपर दबाव बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 50 ओवरों में काफी रन बना चुके हैं। 

उनका बीते दिनों 228 वां वनडे मैच थआ, जिसके अंतर्गत वो 53.50 के स्ट्राइक रेट से 9 हजारा 577 रन पूरे कर चुके हैं। इस स्कोर में डिविलियर्स ने 25 शतक, 53 अर्धशतक जड़ें। वहीं, अब तक वो 114 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 50.66 औसत से 8 हजार 765 रन बनाए। स्कोर में 22 शतक और 46 अर्धशतक बना लिए हैं। डिविलियर्स अब तक 78 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1,672 रन बनाए हैं। 

Open in app