IPL में हो सकता है बड़ा बदलाव, एक मैच में चुने जा सकेंगे 30 खिलाड़ी

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस विचार को मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन इस पर मंगलवार को विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2019 03:00 PM2019-11-04T15:00:20+5:302019-11-04T15:05:47+5:30

15 players instead of 11 per team in IPL 2020? BCCI's 'Power Player' could change T20 cricket forever | IPL में हो सकता है बड़ा बदलाव, एक मैच में चुने जा सकेंगे 30 खिलाड़ी

IPL में हो सकता है बड़ा बदलाव, एक मैच में चुने जा सकेंगे 30 खिलाड़ी

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब विश्व की सबसे सफल लीग में बदलाव करने की योजना बना रही है। बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण में 'पावर प्लेयर' का नियम लाने पर विचार कर रही है। इस नियम के तहत टीम मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म के बाद खिलाड़ी को बदल सकती हैं।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस विचार को मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन इस पर मंगलवार को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में होने वाली आईपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

अधिकारी ने कहा, "हम ऐसी स्थिति पर विचार कर रहे हैं जहां टीमों को अंतिम-11 के बजाए 15 खिलाड़ियों को चुनना हो और एक खिलाड़ी को मैच के दौरान कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म होने के बाद बदला जा सके। हम इसे आईपीएल में लाने की सोच रहे हैं लेकिन आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को लागू करना सही होगा।"

Open in app