मोहम्मद आमिर कोरोना वायरस टेस्ट में निगेटिव, इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम से जुड़े

Mohammad Amir: 24 जुलाई को इंग्लैंड पहुंचने और पांच दिन क्वारंटाइन रहने वाले मोहम्मद आमिर की दो कोविड-19 जांच निगेटिव आई है, ये तेज गेंदबाज पाकिस्तानी टीम से जुड़ गया है

By भाषा | Published: July 30, 2020 03:25 PM2020-07-30T15:25:37+5:302020-07-30T15:25:37+5:30

Mohammad Amir clears Corona tests, joins Pakistan squad in England | मोहम्मद आमिर कोरोना वायरस टेस्ट में निगेटिव, इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम से जुड़े

कोरोना टेस्ट में निगेविट पाए जाने के बाद मोहम्मद आमिर इंग्लैंड में पाकिस्तानी टीम से जुड़े (File Pic)

googleNewsNext
Highlightsमोहम्मद आमिर इंग्लैंड में 5 दिन तक पृथकवास में रहे और इस दौरान वह दो बार परीक्षण में निगेटिव पाए गएटेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके आमिर इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलेंगे

डर्बी: ब्रिटेन में आने पर लगातार दो कोरोना वायरस परीक्षण में निगेटिव पाए जाने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर यहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को पुष्टि की कि आमिर अनिवार्य समय पृथकवास में बिताने के बाद टीम से जुड़ गए हैं।

पृथकवास के दौरान वह दो बार कोरोना वायरस निगेटिव पाए गए। पीसीबी ने अपनी वेबसाइट पर बयान में कहा, ‘‘आमिर 24 जुलाई को लाहौर से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे और ब्रिटेन की सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार पांच दिन तक पृथकवास में रहे और इस दौरान वह दो बार परीक्षण में निगेटिव पाए गए।’’

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके आमिर इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलेंगे जो 28 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेली जाएगी। पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत मैनचेस्टर में पांच अगस्त से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ होगी।

तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी पाए गए कोरोना निगेटिव

पीसीबी ने साथ ही पुष्टि की है कि पहले पॉजिटिव पाए गए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अब नेगेटिव पाए गए हैं और उनके जल्द ही इंग्लैंड में बाकी टीम से जुड़ने की उम्मीद है।

क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘‘तेज गेंदबाज हारिस राऊफ दूसरे कोविड-19 परीक्षण में भी निगेटिव आएं हैं और इंग्लैंड में टीम से जुड़ने के पात्र हैं। नियमों के अनुसार सोमवार और बुधवार को उनका परीक्षण किया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके इस सप्ताहांत रवाना होने की उम्मीद है। समय आने पर उसकी यात्रा की योजना साझा की जाएगी।’’ 

Open in app