कभी आलोचनाओं से हुए थे प्रभावित, लेकिन अब मिशेल स्टार्क नहीं करते परवाह

भारत अगले महीने तीन टी20, इतने ही वनडे और चार टेस्ट मैचों की शृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा...

By भाषा | Published: October 27, 2020 07:39 PM2020-10-27T19:39:24+5:302020-10-27T19:39:24+5:30

Mitchell Starc, who skipped the IPL 2020 to be with his family, said only "time will tell" | कभी आलोचनाओं से हुए थे प्रभावित, लेकिन अब मिशेल स्टार्क नहीं करते परवाह

कभी आलोचनाओं से हुए थे प्रभावित, लेकिन अब मिशेल स्टार्क नहीं करते परवाह

googleNewsNext

तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि भारत ने पिछली बार जब आस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब वह आलोचनाओं से प्रभावित हो गये थे लेकिन अब इसकी परवाह नहीं करते। स्टार्क अभी भारत के खिलाफ आगामी शृंखला की तैयारियों में लगे हैं। भारत के पिछले दौरे में उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्होंने तब चार टेस्ट मैचों में केवल 13 विकेट लिये थे।

क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार स्टार्क ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मैं आलोचनाओं से प्रभावित हो गया था और यही बड़ा कारण है कि अब मैं ऐसी किसी चीज पर ध्यान नहीं देता। ’’

ऑस्ट्रेलिया 2018-19 में भारत से 1-2 से शृंखला हार गया था। यह पहला अवसर था जबकि भारत ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट शृंखला जीती थी। उन्होंने कहा, ‘‘उन गर्मियों के आखिर में मैं केवल दौड़ने और अधिक से अधिक तेजी से गेंद करने की कोशिश कर रहा था। केवल एक चीज पर मैंने ध्यान केंद्रित किया और आखिरी टेस्ट मैच में इसका मुझे फायदा मिला था।’’

स्टार्क ने कहा, ‘‘मैं आलोचनाओं से प्रभावित हो गया और ये आलोचना वे लोग कर रहे थे जो टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब लोग क्या कहते हैं मैं इसकी खास परवाह नहीं करता। मुझे उस तरह की बकवास सुनने की जरूरत नहीं है। मैं इन चीजों को नहीं पढ़ता और मैं अब एक खुश इंसान हूं। जब तक मेरे साथ ऐसे लोग हैं जो मुझ पर भरोसा रखते हैं और सकारात्मक माहौल बना रहता है तो फिर बाकी चीजें मायने नहीं रखती।’’

Open in app