MCA की शीर्ष परिषद की बैठक 14 अगस्त को, क्रिकेट की बहाली एजेंडे में शामिल

क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) के गठन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। एमसीए ने सीआईसी के सदस्यों के रूप में लालचंद राजपूत, राजू कुलकर्णी और समीर दिघे के नाम छांटे हैं...

By भाषा | Published: August 11, 2020 03:23 PM2020-08-11T15:23:02+5:302020-08-11T15:23:02+5:30

MCA Apex Council meeting set for August 14; resumption of cricket on agenda | MCA की शीर्ष परिषद की बैठक 14 अगस्त को, क्रिकेट की बहाली एजेंडे में शामिल

MCA की शीर्ष परिषद की बैठक 14 अगस्त को, क्रिकेट की बहाली एजेंडे में शामिल

googleNewsNext

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की शीर्ष परिषद की बैठक यहां 14 अगस्त को होगी जिसमें महानगर में क्रिकेट गतिविधियों को बहाल करना एजेंडे में शीर्ष पर होगा। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण मार्च के मध्य से ही मुंबई में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं और मुंबई देश में इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में से एक है।

शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने कहा, ‘‘हम क्रिकेट गतिविधियों को बहाल करने पर चर्चा करेंगे और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर भी जो इस संबंध में बीसीसीआई ने सभी राज्य संघों को भेजी है।’’

एमसीए के स्कोर दीपक जोशी ने भी संघ को पत्र लिखकर बीसीसीआई के साथ सेवानिवृत्त स्कोरर के मुद्दे को उठाने को कहा है। जोशी ने ईमेल लिखकर स्कोर के लिए चिकित्सा सामूहिक बीमा और अनुग्रह राशि की मांग की थी। एजेंडे के अनुसार जोशी के ईमेल पर भी चर्चा की जाएगी।

Open in app