मनीष पाण्डेय का दमदार शतक, भारत ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ हासिल किया 300 का लक्ष्य, वनडे सीरीज भी जीती

Manish Pandey: कप्तान मनीष पाण्डेय की शतकीय पारी की मदद से भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है

By भाषा | Published: December 9, 2018 06:36 PM2018-12-09T18:36:12+5:302018-12-09T18:36:12+5:30

Manish Pandey scores century, as India A beat New Zealand A by 5 wickets to win ODI series | मनीष पाण्डेय का दमदार शतक, भारत ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ हासिल किया 300 का लक्ष्य, वनडे सीरीज भी जीती

मनीष पाण्डेय मे शतक जड़कर दिलाई भारत ए को शानदार जीत

googleNewsNext

माउंट मांगानुई , 09 दिसंबर: कप्तान मनीष पाण्डेय के नाबाद शतक और विजय शंकर के साथ चौथे विकेट के लिये उनकी 123 रन की भागीदारी से भारत ए ने रविवार को यहां दूसरे अनधिकृत वनडे में न्यूजीलैंड ए को छह गेंद रहते पांच विकेट से पराजित किया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ए ने अच्छी शुरुआत की। उसके लिये सलामी बल्लेबाज जार्ज वर्कर ने 99 रन की और विल यंग ने 102 रन की शतकीय पारी खेली जिनकी मदद से टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 299 रन का स्कोर खड़ा किया। 

भारत ए के नवदीप सैनी और खलील अहमद दो-दो विकेट हासिल करने में सफल रहे जबकि सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल और कृष्णप्पा गौतम को एक एक विकेट प्राप्त हुआ। 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने 49 ओवर में पांच विकेट पर 300 रन बनाकर जीत दर्ज की। मनीष की नाबाद 111 रन की पारी के अलावा श्रेयस अय्यर और विजय शंकर ने 59-59 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। मनीष ने 109 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 111 रन बनाये। 

मनीष ने श्रेयस के साथ तीसरे विकेट के लिये 90 रन और फिर विजय के साथ चौथे विकेट के लिये 123 रन की भागीदारी निभायी। बड़े लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 58 के स्कोर तक दोनों ओपनर मयंक अग्रवाल (25) और शुभमन गिल (25) लौट गए थे, लेकिन कप्तान मनीष पाण्डेय ने शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को शानदार जीत दिला दी। 

Open in app