LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 विकेट से जीता पंजाब किंग्स, सिकंदर रजा ने बनाए 57 रन

इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने आखिरी ओवर में 3 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर 161 रन बनाकर जीत अपने नाम की। 

By रुस्तम राणा | Published: April 15, 2023 11:49 PM2023-04-15T23:49:54+5:302023-04-15T23:49:54+5:30

LSG vs PBKS IPL 2023 Punjab Kings won by 2 wickets against Lucknow Super Giants | LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 विकेट से जीता पंजाब किंग्स, सिकंदर रजा ने बनाए 57 रन

LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 विकेट से जीता पंजाब किंग्स, सिकंदर रजा ने बनाए 57 रन

googleNewsNext
HighlightsLSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाएजवाब में PBKS ने 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाकर जीत अपने नाम कीपंजाब की जीत में चमके सिकंदर (57 रन), शाहरुख (23 रन) और सैम कुरेन (3 विकेट)

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने आखिरी ओवर में 3 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर 161 रन बनाकर जीत अपने नाम की। 

पंजाब के लिए सिकंदर रजा और शाहरुख ने खेली अहम पारी 

पंजाब किंग्स की तरफ से सिकंदर रजा ने 57 रनों (41 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) की पारी खेलकर टीम जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके अलावा मैथ्यू शोर्ट ने 22 गेंद में 34 रन बनाए। दरअसल, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत बेहद खराब रही। अंत में शाहरुख खान ने 10 गेंदों में 23 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

LSG के मार्क वुड, रवि बिश्नोई और युद्धवीर ने लिए 2-2 विकेट

पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड, स्पिनर रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जबकि कृष्णप्पा और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला। मार्क वुड ने 4 ओवर में 35 रन दिए। एलएसजी की तरफ से उन्होंने ही सबसे ज्यादा रन लुटाए। आवेश खान एकमात्र गेंदबाज रहे जिन्हें इस मुकाबले में विकेट नहीं मिला। 

एलएसजी की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने बनाए रन 

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से कप्तान लोकेश राहुल ने 56 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। राहुल ने इस दौरान अपना 30वां रन लेते ही आईपीएल में 4000 रन पूरे किये। वह ऐसा करने वाले 14वें बल्लेबाज है। राहुल ने काइल मायर्स (29 रन) के साथ 53 रन की। क्रुणाल पंड्या (18) और मार्कस स्टोइनिस (15) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।  

पंजाब के कप्तान सैम कुरेन ने लिए 3 विकेट

पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे में चोट के कारण टीम से बाहर है और उनकी गैरमौजूदगी में सैम कुरेन टीम की अगुवाई कर रहे है। कुरेन ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा कागिसो रबाडा को दो जबकि अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और सिकंदर रजा ने एक-एक विकेट चटकाये।

Open in app