विश्व कप में मिला शमी को एक और मौका, जानिए कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन

भारत के लिए 63 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 113 विकेट चटकाने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों से लेकर कोचिंग स्टाफ से लेकर प्रबंधन सभी ने मेरा समर्थन किया। अब समय आ गया है कि मैं इसे वापस दूं।’’

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 16, 2019 09:43 AM2019-04-16T09:43:22+5:302019-04-16T09:53:21+5:30

Just want to carry my form into World Cup, says Mohammed Shami | विश्व कप में मिला शमी को एक और मौका, जानिए कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन

विश्व कप में मिला शमी को एक और मौका, जानिए कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन

googleNewsNext

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और वह इस फार्म को ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के दौरान जारी रखना चाहते हैं। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे शमी ने मंगलवार को कहा, ‘‘मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि मुझे देश के लिए विश्व कप में खेलने का एक और मौका मिल रहा है। मैं अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल कर चुका हूं, मैं अच्छी लय में भी हूं और इसे विश्व कप में लेकर जाना चाहता हूं।’’

शमी के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो इस गेंदबाज ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों की 77 पारियों में 3.38 की इकॉनमी के साथ 144 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 63 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट-मीडियम गेंदबाज 113 शिकार कर चुका है। बात अगर 7 टी20 की करें, तो शमी 8 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं।

शमी ने कहा कि वह अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं। दूसरी बार भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने वाले शमी ने कहा, ‘‘मैं वैसी ही लय महसूस कर रहा हूं जैसी शुरुआत (2013 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के समय) में कर रहा था। खिलाड़ियों से लेकर कोचिंग स्टाफ से लेकर प्रबंधन सभी ने मेरा समर्थन किया। अब समय आ गया है कि मैं इसे वापस दूं।’’ शमी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी सफल वापसी का श्रेय पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह लंबी यात्रा है। मैं 2015 विश्व कप में खेला, इसके बाद चोटिल हो गया और इससे उबरने में दो साल का समय लगा। रिहैबिलिटेशन के बाद मैंने 2016 विश्व टी20 टीम में जगह बनाई। इसके कुछ समय बाद मैंने पूर्ण आत्मविश्वास हासिल कर लिया और महसूस करने लगा कि मैं सही राह पर हूं। आपने 2018 में देखा कि मैं नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेला। आत्मविश्वास का स्तर काफी ऊंचा है, मैं उसी गति से गेंदबाजी कर रहा हूं जैसे पहले किया करता था। उम्मीद करता हूं कि मैं इसे जारी रखूंगा।’’

Open in app