IND vs AUS: जोश हेजलवुड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लंबे फॉर्मेट में पर्याप्त मैच खेलने की उम्मीद

Josh Hazlewood: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें लंबे फॉर्मेट में पर्याप्त मैच खेलने का अवसर मिलेगा

By भाषा | Published: September 10, 2020 10:52 AM2020-09-10T10:52:27+5:302020-09-10T10:52:27+5:30

Josh Hazlewood hoping for ‘enough red-ball cricket’ before first India Test | IND vs AUS: जोश हेजलवुड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लंबे फॉर्मेट में पर्याप्त मैच खेलने की उम्मीद

जोश हेजलवुड ने कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर उन्हें खुशी होगी (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsमुझे (भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले) लंबे प्रारूप का एक मैच खेलने में भी खुशी होगी: हेजलवुडमैं इस प्रारूप (टी20) में भी सहज महसूस कर रहा हूं: जोश हेजलवुड

मैनचेस्टर: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को उम्मीद है कि इस साल भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व उन्हें लंबे प्रारूप में पर्याप्त मैच खेलने का मौका मिलेगा और वह चाहते हैं कि इस बहु प्रतीक्षित शृंखला का पहला मैच ‘भाग्यशाली’ ब्रिस्बेन में खेला जाए। भारत को इस साल के आखिर में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करना है।

कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए हेजलवुड ने कहा कि वह यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में खेलना पसंद करेंगे। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार हेजलवुड ने कहा, ‘‘समय बढ़ने के साथ आगामी सत्र के लिये स्थिति स्पष्ट होती जा रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि पहले टेस्ट मैच से पूर्व हमें लाल गेंद (लंबे प्रारूप में) से पर्याप्त क्रिकेट खेलने का मौका मिलेा। भले ही ये मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम ऑस्ट्रेलिया ए या इस तरह से कोई अन्य मैच हों। ’’

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से होगी खुशी: हेजलवुड

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे (टेस्ट शृंखला से पहले) लंबे प्रारूप का एक मैच खेलने में भी खुशी होगी। मुझे लगता है कि यह खुद को तैयार करने के लिये पर्याप्त होगा। मैं पिछले पांच छह वर्षों से ऐसा करता रहा हूं, शैफील्ड शील्ड के एक मैच खेलकर सीधे टेस्ट मैचों में उतरना। ’’

हेजलवुड ने स्वीकार किया कि उनके साथी चाहेंगे कि टेस्ट शृंखला की शुरुआत ब्रिस्बेन से हो जहां आस्ट्रेलिया ने 1988 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर हैं लेकिन निश्चित तौर पर हम ब्रिस्बेन से शुरुआत चाहेंगे क्योंकि वहां हमारा रिकॉर्ड शानदार है।’’

हेजलवुड ने कहा, ‘‘हम वहां अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन यह साल भिन्न होगा। हम एडिलेड में खेलना पसंद करेंगे जहां का विकेट शानदार है चाहे मैच लाल या गुलाबी कैसी भी गेंद से खेला जा रहा हो।’’

भारत ने दो साल पहले जब शृंखला जीती थी तब उसकी शुरुआत एडिलेड से हुई थी जहां भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। ब्रिस्बेन में तब कोई मैच नहीं खेला गया था। हेजलवुड सहित कई आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे और फिर नवंबर में स्वदेश लौटेंगे।

हेजलवुड आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलेंगे। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं इस प्रारूप (टी20) में भी सहज महसूस कर रहा हूं। मैं कुछ चीजों पर काम कर रहा हूं और लगता कि सब कुछ सही चल रहा है। उम्मीद है कि मुझे इस साल चेन्नई की तरफ से कुछ मैच खेलने का मौका मिलेगा। ’’ 

Open in app