ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन पर लगा बैन, मैच के दौरान की थी शर्मनाक हरकत

पिछले 18 महीनों में यह तीसरा अवसर है, जबकि पैटिनसन ने आचार संहिता का उल्लंघन किया जिसके कारण उन्हें एक मैच के लिये निलंबित किया गया।

By भाषा | Published: November 17, 2019 11:02 AM2019-11-17T11:02:18+5:302019-11-17T11:04:36+5:30

James Pattinson Banned From 1st Test vs Pakistan For "Personal Abuse Of A Player" | ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन पर लगा बैन, मैच के दौरान की थी शर्मनाक हरकत

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन पर लगा बैन, मैच के दौरान की थी शर्मनाक हरकत

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को एक खिलाड़ी के लिए अपशब्दों का उपयोग करने पर एक मैच के लिये निलंबित कर दिया गया है जिसके कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ इस सप्ताह शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

इस तेज गेंदबाज को पिछले सप्ताह विक्टोरिया के क्वीन्सलैंड के खिलाफ शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पैटिनसन ने क्या कहा लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे ‘क्षेत्ररक्षण के दौरान एक खिलाड़ी के लिये अपशब्दों का उपयोग करना’ बताया।

पिछले 18 महीनों में यह तीसरा अवसर है, जबकि पैटिनसन ने आचार संहिता का उल्लंघन किया जिसके कारण उन्हें एक मैच के लिये निलंबित किया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारी सीन कैरोल ने बयान में कहा, ‘‘यह हमारा कर्तव्य है कि हम व्यवहार के उच्च मानकों को बनाये रखें और इस मामले में की गयी कार्रवाई से यह पता चलता है। ’’ पैटिनसन पर प्रतिबंध लगने से मिशेल स्टार्क का ब्रिस्बेन में गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच खेलने का रास्ता भी साफ हो गया है।

Open in app