शेन वॉर्न ने की ‘बैगी ग्रीन’ को लेकर अंधभक्ति की आलोचना, कहा- देश के लिए खेलना मायने रखता है

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गजों ने अमेजन की एक डॉक्यूमेंट्री ‘द टेस्ट’ में बैगी ग्रीन कैप के महत्व को लेकर बात की थी, जिसे लेकर शेन वॉर्न ने कहा...

By भाषा | Published: May 11, 2020 12:31 PM2020-05-11T12:31:22+5:302020-05-11T12:31:22+5:30

It causes verbal diarrhoea: Shane Warne slams Australian reverence for 'Baggy Green' | शेन वॉर्न ने की ‘बैगी ग्रीन’ को लेकर अंधभक्ति की आलोचना, कहा- देश के लिए खेलना मायने रखता है

शेन वॉर्न ने की ‘बैगी ग्रीन’ को लेकर अंधभक्ति की आलोचना, कहा- देश के लिए खेलना मायने रखता है

googleNewsNext

अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने जंगलों में लगी आग के पीड़ितों के लिये धन जुटाने में मशहूर ‘बैगी ग्रीन कैप’ का सहारा लिया था लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कैप के प्रति अंधभक्ति अच्छी नहीं लगती।

वॉर्न ने कहा कि उन्हें अपने देश की तरफ से खेलना पसंद है और यह मायने नहीं रखता कि उन्होंने बैगी ग्रीन पहनी है या कोई सामान्य टोपी। उन्होंने मेलबर्न के एक रेडियो स्टेशन से कहा, ‘‘मेरा शुरू से मानना रहा है कि आपको यह साबित करने के लिये बैगी ग्रीन कैप पहनने की जरूरत नहीं है कि आप ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलना कितना पसंद करते हो।’’

वॉर्न ने कहा, ‘‘मुझे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट खेलना पसंद है और इसके लिये मुझे इस कैप को पहनने की जरूरत नहीं है। मैंने केवल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट खेलने का आनंद लिया है। ’’

इस लेग स्पिनर ने हाल में जंगलों की लगी आग के पीड़ितों के लिये अपनी बैगी ग्रीन को नीलाम किया था। वॉर्न ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अगर मैं सफेद सामान्य टोप पहनूं या अपनी बैग्री ग्रीन कैप दोनों का मतलब एक ही है कि मैं केवल ऑस्ट्रेलिया के लिये खेल रहा था।’’

Open in app