इशांत शर्मा ने तीन महीने बाद शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग, कहा, 'सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए अभ्यास'

Ishant Sharma: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है, उन्होंने इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 24, 2020 03:08 PM2020-06-24T15:08:54+5:302020-06-24T15:12:56+5:30

Ishant Sharma Returns To outdoor training after three months | इशांत शर्मा ने तीन महीने बाद शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग, कहा, 'सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए अभ्यास'

इशांत ने कोरोना की वजह से तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग (Instagram)

googleNewsNext
Highlightsतेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने तीन महीने के अंतराल के बाद शुरू की आउटडोर ट्रेनिंगइशांत से पहले स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा न भी शुरू की थी आउटडोर ट्रेनिंग

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से तीन महीन के लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को आउटडोर ट्रेनिंग फिर शुरू की। इस स्टार तेज गेंदबाज ने ट्रेनिंग करतेह हुए अपनी तस्वीर और कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।

इससे पहले टीम इंडिया के नंबर तीन टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की थी।

इस वीडियो में इशांत वॉर्म-अप ड्रिल करते और कुछ बेसिक ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, 'आपने आप को सकारात्मकता से जोड़कर और सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए अभ्यास करना।'

इशांत को बीसीसीआई ने किया है अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित

भारत के लिए 97 टेस्ट में 297 विकेट लेने वाले इशांत शर्मा को पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अर्जुन पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया था। वह टीम इंडिया के लिए आखिरी बार इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे पर खेलते नजर आए थे।

इशांत ने साथ ही भारत के लिए अब तक अपने 80 वनडे में 115 विकेट झटके हैं। 

इशांत शर्मा अब इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएंगे कमाल दिखाते नजर (Twitter)
इशांत शर्मा अब इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएंगे कमाल दिखाते नजर (Twitter)

अब इशांत टीम इंडिया के लिए इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में ऐक्शन में नजर आएंगे। भारत को इस साल चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज दिसंबर में शुरू होगी, जिसका 11 दिसंबर से ऐडिलेड में खेला जाना वाला दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। 

इस सीरीज का पहला टेस्ट 3 दिसंबर से शुरू होगा जबकि तीसरा और चौथा टेस्ट क्रमश: 26 दिसंबर और जनवरी से खेला जाएगा।

Open in app