ENG vs IRE: पहले वनडे के लिए आयरलैंड ने किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानिए किन्हें मिला मौका

आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। ये सीरीज 30 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेली जाएगी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 28, 2020 02:49 PM2020-07-28T14:49:53+5:302020-07-28T17:11:00+5:30

Ireland have named their squad for the first ENG v IRE ODI | ENG vs IRE: पहले वनडे के लिए आयरलैंड ने किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानिए किन्हें मिला मौका

आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है।

googleNewsNext
Highlightsआयरलैंड ने किया पहले वनडे के लिए टीम का ऐलान।एंड्रयू बालबर्नी के हाथों में आयरलैंड की कमान।30 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज।

आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान  एंड्रयू बालबर्नी के हाथों में हैं, जबकि पॉल स्टर्लिंग उप कप्तान हैं। इस वनडे सीरीज में 3 मुकाबले खेले जाने हैं।

फिलहाल इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद उसे 5 अगस्त से पाकिस्तान के विरुद्ध 3 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के बीच इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ ये वनडे सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए आयरलैंड की टीम:

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग (उप कप्तान), कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ'ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, क्रेग यंग।

इंग्लैंड रविवार को कर चुका पूरी सीरीज के लिए टीम का ऐलान

इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान 27 जुलाई को ही कर दिया था। इंग्लैंड की कमान इयोन मोर्गन के हाथों में होगी, जबकि मोईन अली उप कप्तान होंगे। वहीं इसमें 3 रिजर्व खिलाड़ी भी हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने चार साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। 

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: 

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन, जो डेनली, शाकिब महमूद, आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपले, जेम्स विंस, डेविड विली।

रिजर्व: रिचर्ड ग्लेसन, लुईस जॉर्जी, लियाम लिविंगस्टोन।

जानिए क्या है शेड्यूल

सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई, जबकि दूसरा और तीसरा एकदिवसीय मैच क्रमश: एक और चार अगस्त को एजियास बाउल में खेला जाएगा। इस श्रृंखला के साथ आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग की शुरुआत होगी जिससे 2023 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों का फैसला होगा।

Open in app