IPL 2023 Points Table: पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम, आरसीबी कप्तान ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, जानें पर्पल कैप किसके पास, देखें 10 टीम किस जगह पर

IPL 2023 Points Table: लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से आवेश खान ने 25 रन पर तीन जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 28 रन पर दो विकेट चटकाए। नवीन उल हक ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 20, 2023 03:23 PM2023-04-20T15:23:05+5:302023-04-20T15:25:12+5:30

IPL Points Table 2023 Team Rankings, Most Runs, Most Wickets RCB capt Faf du Plessis grabs Orange Cap Mark Wood purple cap holder 10 team | IPL 2023 Points Table: पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम, आरसीबी कप्तान ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, जानें पर्पल कैप किसके पास, देखें 10 टीम किस जगह पर

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स अब तक खेले गए पांच मैचों में से चार जीत से आठ अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है।

googleNewsNext
Highlightsसीएसके तीसरे, जीटी चौथे, पीबीकेएस पांचवें और एमआई छठे स्थान पर है।एलएसजी के छह मैचों में चार जीत और 0.709 के एनआरआर के साथ 8 अंक हैं।संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स अब तक खेले गए पांच मैचों में से चार जीत से आठ अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है।

IPL 2023 Points Table: सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स पर 10 रन की जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है।

सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। रॉयल्स की टीम छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी। चार साल बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम में उनकी वापसी निराशा के साथ हुई। राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी भी पहले पायदान पर है। एलएसजी के छह मैचों में चार जीत और 0.709 के एनआरआर के साथ 8 अंक हैं। सीएसके तीसरे, जीटी चौथे, पीबीकेएस पांचवें और एमआई छठे स्थान पर है। 

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स अब तक खेले गए पांच मैचों में से चार जीत से आठ अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने आईपीएल 2023 में अब तक तीन जीते और दो हारे हैं। कोलकाता 7वें, बेंगलोर 8वें, हैदराबाद नौवें और दिल्ली अंतिम स्थान पर है। 

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप (IPL 2023 Orange Cap)-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस वर्तमान ऑरेंज कैप धारक हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक पांच मैचों में 259 रन बनाए हैं। औसत 64.75 और 172.66 स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पिछले साल के टॉप स्कोरर जोस बटलर 244 रन के साथ दूसरे और वेंकटेश अय्यर 234 रन के साथ तीसरे स्थान पर है। 

आईपीएल 2023 पर्पल कैप (IPL 2023 Purple Cap)-

लखनऊ सुपरजाइंट्स के मार्क वुड के पास अब चार मैचों में 8.12 की इकॉनमी से 11 विकेट लेकर पर्पल कैप है। युजी चहल ने अब तक 6 मैचों में 7.85 की प्रभावशाली अर्थव्यवस्था के साथ 11 विकेट झटके हैं, अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। 17 रन देकर 4 विकेट चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। राशिद खान के पास भी 11 विकेट हैं और तीसरे स्थान पर है। 

Open in app