आईपीएल केवल मनोरंजन नहीं है, इसके आयोजन से कोरोना संकटकाल में बेहतर होगा देश का मूड: बीसीसीआई अधिकारी अरुण धूमल

BCCI Treasurer Arun Dhumal, IPL: आईपीएल के आयोजन को लेकर बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि इससे कोरोना संकटकाल में देश को लोगों का मूड बेहतर होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 12, 2020 11:31 AM2020-06-12T11:31:25+5:302020-06-12T11:32:24+5:30

IPL is not Just Entertainment, Holding it Will Lift Mood of Country During the Covid-19: BCCI Treasurer Arun Dhumal | आईपीएल केवल मनोरंजन नहीं है, इसके आयोजन से कोरोना संकटकाल में बेहतर होगा देश का मूड: बीसीसीआई अधिकारी अरुण धूमल

बीसीसीआई ट्रेजरर अरुण धूमल ने कहा कि आईपीएल केवल पैसों या मनोरंजन के लिए नहीं है (IPL)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल केवल मनोरंजन या पैसे के लिए नहीं है, बल्कि ये कई लोगों के जीवन यापन का साधन है: धूमलनिश्चित तौर पर अगर आईपीएल होता है, तो सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होगी: धूमल

बीसीसीआई के ट्रेजरर अरुण धूमल ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) केवल मनोरंज के बारे में नहीं है, बल्कि जीवन यापन के लिए उस निर्भर लोगों की संख्या के आधार पर एक बिजेनस के बारे में भी है। 

धूमल ने कहा कि आईपीएल 2020 के आयोजन कोरोना वायरस महामारी संकटकाल के दौरान देश का मनोबल बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिना इस टूर्नामेंट के बीसीसीआई के लिए देश में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों को बनाए रखने में मुश्किल होगी।

आईपीएल के आयोजन से देश के लोगों का मूड होगा बेहतर: धूमल

क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 'धूमल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'हां, इससे निश्चित तौर पर देश के लोगों का मूड बेहतर होगा। कुछ लोग कहते हैं कि बीसीसीआई केवल आईपीएल में शामिल पैसे की वजह से परेशान है और हमारी आलोचना करते हैं, लेकिन कोई भी इसके अर्थशास्त्र भाग को समझने के लिए समय नहीं निकाल रहा है।' 

उन्होंने कहा, 'यह केवल मनोरंजन के बारे में नहीं है - यह उस व्यवसाय के बारे में है जो इसे मिलता है और यह कई क्षेत्रों में रोजगार उत्पन्न करता है। और निश्चित तौर पर अगर आईपीएल होता है, तो सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होगी।'

धूमल ने कहा, 'अगर आईपीएल नहीं होता है, तो क्रिकेट गतिविधियों को बनाए रखना मुश्किल होगा। यह बीसीसीआई के लिए राजस्व का सबसे बड़ा जरिया है। आईपीएल और क्रिकेट की वजह से ही हम हर साल 2000 घरेलू मैच आयोजित करने में सक्षम हैं। यह घरेलू से लेकर जूनियर तक और अधिकारियों तक, सबके जीवन को सीधे तौर पर प्रभावित करता है।'

धूमल ने साथ ही कहा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर जल्द फैसला लिया जाना चाहिए। आईसीसी ने टी0 वर्ल्ड कप पर फैसला जुलाई तक टाल दिया है। 

धूमल ने कहा, 'अगर ऑस्ट्रेलिया इस साल टी 20 विश्व कप की मेजबानी करता है, तो हम स्पष्ट रूप से इसे खेलेंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो रहा है, तो सभी को जल्द ही सूचित किया जाना चाहिए ताकि हम अन्य योजनाएं बना सकें।"

उन्होंने कहा, 'यह मौजूदा स्थिति में केवल बीसीसीआई के बारे में ही नहीं है, बल्कि विश्व क्रिकेट को भी इस चुनौती को पूरा करने के लिए एक साथ आना होगा। इस मुद्दे पर देरी करने का कोई मतलब नहीं है, हमें तुरंत चीजों पर चर्चा करने और निर्णय लेने की आवश्यकता है ताकि हमारे पास भविष्य के लिए एक रोडमैप तैयार हो सके।'

उन्होंने कहा, 'अगर विश्व कप नहीं हो रहा है, तो सभी क्रिकेट बोर्डों के पास एक विंडो उपलब्ध होगी और वे इससे वे फैसला कर पाएंगे कि राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए वे इस दौरान क्या वे द्विपक्षीय सीरीज चाहते हैं या कुछ और। यह सिर्फ आईपीएल का सवाल नहीं है, कम से कम कोई बेहतर योजना बना सकता है, सिर्फ हम ही नहीं, हर कोई।'

 

Open in app