RR vs CKS: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हराया, जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँची

इस मुकाबले में मेजबान टीम आरआर ने टॉस जीतकर सीएसके के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए और जीतने के लिए 203 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जिसे हासिल करने उतरी चेन्नई सुपर किंग 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। 

By रुस्तम राणा | Published: April 27, 2023 11:21 PM2023-04-27T23:21:19+5:302023-04-27T23:42:56+5:30

IPL 2023 RR vs CKS Rajasthan Royals won by 32 runs against Csk | RR vs CKS: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हराया, जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँची

RR vs CKS: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हराया, जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँची

googleNewsNext
Highlightsआरआर ने टॉस जीतकर सीएसके के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाएजवाब में चेन्नई सुपर किंग 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकीआरआर की इस जीत में जैम्पा (3 विकेट) गेंदबाजी में तो बल्लेबाजी में जायसवाल (77 रन) चमके

IPL 2023:राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 32 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मेजबान टीम आरआर ने टॉस जीतकर सीएसके के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए और जीतने के लिए 203 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जिसे हासिल करने उतरी चेन्नई सुपर किंग 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी और मुकाबले को 32 रनों से हार गई।

आरआर की इस जीत में जहां गेंदबाजी से एडम जैम्पा (3 विकेट) ने कमाल किया तो वहीं बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल (77 रन) ने धाकड़ बल्लेबाजी की। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने 8 मैचों में 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर कब्जा जमा लिया है।

इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पावर प्ले में अपना केवल एक विकेट 42 रन पर डेवन कॉनवे (8 रन) के रूप में खोया। एडम जैम्पा ने आरआर को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इनफॉर्म बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 15 रन बनाकर अश्विन के शिकार हुए। टीम की तरफ से शिवम दूबे (52 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (47 रन) ने रन बनाए। रायडू शून्य पर आउट हुए तो वहीं मोइन अली और जडेजा (नाबाद) ने 23-23 रन बनाए। जैम्पा के अलावा अश्विन ने 2 विकेट और कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला। 

राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 77 रन बनाए। जायसवाल ने 43 गेंदों का सामना किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज बटलर ने 27 रन का योगदान दिया। जबकि कप्तान सैमसन ने 17 रन और हेटमायर 8 रन की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए और पडिक्कल ने नाबाद रहते हुए 13 गेंदों में 27 रन बनाए।

सीएसके की तरफ से देशपांडे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं तीक्षणा ने 4 ओवर में 24 दिए और 1 के विकेट लेने में सफल रहे। जबकि जडेजा को भी 1 विकेट मिला। 

Open in app