IPL 2023: पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई में, इस दिन और यहां खेला जाएगा आईपीएल फाइनल मुकाबला, जानें शेयडूल

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा जबकि पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई में होगा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 21, 2023 08:08 PM2023-04-21T20:08:53+5:302023-04-21T21:25:42+5:30

IPL 2023 Chennai, Ahmedabad to host playoffs first Qualifier and Eliminator May 23 and May 24 final May 28 second qualifier preceding May 26 | IPL 2023: पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई में, इस दिन और यहां खेला जाएगा आईपीएल फाइनल मुकाबला, जानें शेयडूल

चेन्नई और अहमदाबाद को चुना गया है। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 रोमांच जारी है। प्लेऑफ और फाइनल के लिए स्थानों की घोषणा की गई। चेन्नई और अहमदाबाद को चुना गया है। 

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 रोमांच जारी है। आईपीएल 2023 के प्लेऑफ और फाइनल के लिए स्थानों की घोषणा की गई। चेन्नई और अहमदाबाद को चुना गया है। पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर क्रमशः 23 मई और 24 मई को आयोजित किया जाएगा।

अहमदाबाद को 28 मई को फाइनल खेला जाएगा। 26 मई को दूसरे क्वालीफायर मुकाबला होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को आईपीएल के प्लेऑफ मैचों की तारीख और स्थल की घोषणा की। दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के दूसरे क्वालीफायर और फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रमश: 26 और 28 मई को करेगा।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला क्रमशः 23 और 24 मई को होगा। यह महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान भी है । माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल है । चेन्नई के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए धोनी 23 या 24 मई को घरेलू दर्शकों के सामने आखिरी मैच खेल सकते हैं।

आईपीएल के 16 वें सत्र का आगाज 31 मार्च को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था। इस स्थल ने 2022 में फाइनल की मेजबानी भी की थी। पिछले सत्र में आईपीएल के मैचों को मुंबई और पुणे के चार स्थानों पर खेला गया था लेकिन प्ले-ऑफ और फाइनल कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किए गए थे। इस बार लीग चरण का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जायेगा।

Open in app