IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को झटका, टीम के लिए पिछले सीजन का 'हीरो' रहा ये खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रजत पाटिदार चोट की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

By विनीत कुमार | Published: April 4, 2023 04:52 PM2023-04-04T16:52:13+5:302023-04-04T17:00:28+5:30

IPL 2023 blow for Royal Challengers Bangalore as Rajat Patidar ruled out of entire season | IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को झटका, टीम के लिए पिछले सीजन का 'हीरो' रहा ये खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को झटका, आईपीएल-2023 से बाहर हुए रजत पाटिदार (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को बड़ा झटका, रजत पाटिदार आईपीएल-2023 से हुए बाहर। आरसीबी के लिए पाटिदार का पिछले सीजन में प्रदर्शन धमाकेदार रहा था, एक शतक भी उन्होंने जमाया था।रजत पाटिदार ने पिछले सीजन में 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे।

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2023 के शुरुआती दौर में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को बड़ा झटका लगा है। रजत पाटिदार चोट की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। 29 साल के बल्लेबाज पाटिदार एड़ी में चोट लगी थी और इसके बाद एनसीए में उनका इलाज चल रहा था।

आरसीबी हाल में उम्मीद कर रही थी कि मध्य प्रदेश का यह धाकड़ बल्लेबाज इस सीज़न में उनके लिए खेलने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि मंगलवार को उसे बड़ा झटका लगा। आरसीबी की ओर से ट्वीट कर पाटिदार के आईपीएल-2023 से बाहर होने की जानकारी दी गई  है।

पाटिदार के लिए पिछला सीजन शानदार रहा था। वह एक प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में पिछले साल शुरू में प्लेइंग-11 में शामिल हुए थे और फिर 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाकर दमदार प्रदर्शन किया।

पाटिदार ने पिछले साल एलिमिनेटर मैच में आरसीबी के लिए शतक लगाया था और घरेलू सीजन में भी काफी अच्छे फॉर्म में नजर आए थे। आरसीबी ने इस सीजन में विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अपने पहले मैच में पाटीदार की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर उतारा था। 

आरसीबी में पाटिदार के विकल्प के रूप में अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई और महिपाल लोमरोर जैसे कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ी भी हैं जो उनकी जगह टीम में भर सकते हैं हैं। फ्रेंचाइजी ने बहरहाल अभी के लिए पाटिदार के स्थान पर किसी रिप्लेशमेंट का विकल्प नहीं चुना है। आरसीबी को अगला मैच 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है।

रजत पाटिदार ने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं और 11 पारियों में 144.29 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर 112 है।

Open in app