IPL 2022: चहल की हैट्रिक, पत्नी धनश्री खुशी के मारे उछलीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, देखें

IPL 2022:  युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, नितिश राणा, वेंकटेश अय्यर, शिवम मावी और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को आउट किया। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 19, 2022 03:25 PM2022-04-19T15:25:45+5:302022-04-19T15:26:39+5:30

IPL 2022 Yuzvendra Chahal took 5 wickets wife Dhanshree Verma cheer completed hat-trick jump joy viral social media see | IPL 2022: चहल की हैट्रिक, पत्नी धनश्री खुशी के मारे उछलीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, देखें

राजस्थान रॉयल्स को चीयर करने के लिए चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहीं।

googleNewsNext
Highlightsयुजवेंद्र चहल ने मैच का रुख ही पलट दिया।सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके।

IPL 2022: जोस बटलर के इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के दूसरे शतक के बाद युजवेंद्र चहल के हैट्रिक सहित पांच विकेट से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रन से हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। युजवेंद्र चहल ने मैच का रुख ही पलट दिया।

युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके। राजस्थान रॉयल्स को चीयर करने के लिए चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहीं। जैसे ही चहल ने हैट्रिक पूरी की धनश्री खुशी के मारे उछल पड़ी। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

युजवेंद्र चहल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, नितिश राणा, वेंकटेश अय्यर, शिवम मावी और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को आउट किया। कमिंस का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की।

युजवेंद्र चहल ने पहली बार आईपीएल में 5 विकेट हासिल किया। यह आईपीएल में 21वीं हैट्रिक है। आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले चहल राजस्थान रॉयल्स के पांचवें बॉलर हैं। इससे पहले अजीत चंदीला, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन और श्रेयस गोपाल ये कारनामा कर चुके हैं।

रॉयल्स के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स की टीम चहल (40 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के जादू के सामने श्रेयस (51 गेंद में 85 रन, सात चौके, चार छक्के) और फिंच (28 गेंद में 58 रन, नौ चौके, दो छक्के) के बीच दूसरे विकेट की 107 रन की साझेदारी के बावजूद 19.4 ओवर में 210 रन पर सिमट गई।

उमेश यादव ने अंत में नौ गेंद में 21 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। नाइट राइडर्स की टीम एक समय दो विकेट पर 148 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन टीम ने अपने अंतिम आठ विकेट 62 रन पर गंवा दिए। रॉयल्स की टीम के छह मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं। नाइट राइडर्स की टीम सात मैच में छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

बटलर ने 61 गेंद में पांच छक्कों और नौ चौकों से 103 रन की पारी खेलने के अलावा देवदत्त पडिक्कल (24) के साथ पहले विकेट के लिए 97 और कप्तान संजू सैमसन (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की जिससे रॉयल्स ने पांच विकेट पर 217 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने अंत में 13 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली।

 

Open in app