IPL 2022 RCB vs PBKS: आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, पंजाब किंग्स में संदीप शर्मा की जगह आए हरप्रीत बरार

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2022 07:20 PM2022-05-13T19:20:16+5:302022-05-13T19:38:15+5:30

IPL 2022 RCB vs PBKS Royal Challengers Bangalore have won the toss and have opted to field | IPL 2022 RCB vs PBKS: आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, पंजाब किंग्स में संदीप शर्मा की जगह आए हरप्रीत बरार

IPL 2022 RCB vs PBKS: आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, पंजाब किंग्स में संदीप शर्मा की जगह आए हरप्रीत बरार

googleNewsNext

मुंबई:आईपीएल 2022 के 60वें मुकाबले में आरसीबी और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होने जा रही है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर अपनी सेम टीम के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं पंजाब टीम ने आज के मुकाबले में अपने गेंदबाज संदीप शर्मा को विश्राम दिया है उनकी जगह हरप्रीत बरार को टीम में शामिल किया गया है। 

प्वाइंट टेबल की अगर बात करें तो आरसीबी ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसने 7 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 5 मैचों में शिकस्त मिली है। 14 अंक के साथ टीम चौथे नंबर पर काबिज है। जबकि पंजाब किंग्स 11 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें उसे 5 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 10 अंक के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर काबिज है।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में आरसीबी को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब ने आरसीबी को 5 विकटों से हराया था। लेकिन आरसीबी आज के इस मुकाबले को जीतकर अपना पिछला हिसाब चुकता कर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर आने का पूरा प्रयास करेगी।  

टीमें इस प्रकार हैं:

आरसीबी (प्लेइंग XI): विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड।

पंजाब किंग्स (प्लेइंग XI): शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार।
 

Open in app