IPL 2022: कार्तिक और शाहबाज ने छीन ली मैच, रॉयल्स कप्तान सैमसन बोले-कब हमारी पहुंच से निकला, वह क्षण नहीं बता सकता

IPL 2022: अनुभवी दिनेश कार्तिक (23 गेंद में सात चौके और एक छक्का) और शाहबाज अहमद (26 गेंद में चार चौके और तीन छक्के) ने जिम्मेदारी से खेलते हुए छठे विकेट के लिये 33 गेंद में 67 रन की भागीदारी की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 6, 2022 04:50 PM2022-04-06T16:50:57+5:302022-04-06T16:52:27+5:30

IPL 2022 rcb Dinesh Karthik and Shahbaz Ahmed snatch match Rajasthan Royals captain Sanju Samson Can't tell moment when it got out our reach | IPL 2022: कार्तिक और शाहबाज ने छीन ली मैच, रॉयल्स कप्तान सैमसन बोले-कब हमारी पहुंच से निकला, वह क्षण नहीं बता सकता

हमारी टीम ने यह स्कोर बनाने में अच्छा प्रयास किया जबकि हमने टॉस गंवा दिया था।

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने कमाल का प्रदर्शन किया। युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए और विराट कोहली को रन आउट किया।ट्रेंट बोल्ट ने 34 रन देकर दो विकेट झटके।

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने दिनेश कार्तिक (नाबाद 44) और शाहबाज अहमद (45) की तेज तर्रार पारियों से मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमाचंक टी20 क्रिकेट मैच में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली हार के बाद कहा कि मैच कहां उनकी पहुंच से बाहर हो गया, वह नहीं बता सकते। एक समय राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच जीतने की ओर बढ़ रही थी लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे दिनेश कार्तिक (नाबाद 44) और शाहबाज अहमद (45) ने अपनी टीम को वापसी कराकर चार विकेट से जीत दिलायी।

सैमसन ने कहा, ‘मैच कब हमारी पहुंच से निकला, वह क्षण नहीं बता सकता। लेकिन हमारी टीम ने यह स्कोर बनाने में अच्छा प्रयास किया जबकि हमने टॉस गंवा दिया था। यह सम्मानजनक स्कोर था। मैच में काफी सकारात्मक चीजें रहीं और हम इससे काफी कुछ सीख सकते हैं।’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा, ‘‘इस तरह से वापसी करने के लिये बेहतरीन खिलाड़ी की जरूरत होती है और डीके (दिनेश कार्तिक) ऐसा ही खिलाड़ी है। वह इतना शांत रहता है कि दूसरा उसके साथ सहज होकर खेलता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने 19वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन जोस बटलर ने कुछ शॉट खेलकर गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने थोड़ा ज्यादा रन जुटा लिये। युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन खिलाड़ी कहीं से भी वापसी कराकर मैच दिला सकते हैं। ’’

राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की छह छक्कों जड़ित नाबाद 70 रन की पारी और शिमरोन हेटमायर (नाबाद 42) के साथ चौथे विकेट के लिये उनकी 83 रन की नाबाद साझेदारी से तीन विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने अच्छी शुरुआत के बाद लगातार विकेट गंवा दिये, पर उसने कार्तिक और शाहबाज की बदौलत वापसी कर पांच गेंद रहते छह विकेट पर 173 रन बनाकर जीत की लय जारी रखी। उसने राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक करने से रोक दिया।

Open in app