IPL 2022: इस कारण टीम से बाहर हुए पंजाब किंग्स के कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, पहले मैच में फेल, 11 गेंद में 8 रन बनाकर आउट

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 17, 2022 04:00 PM2022-04-17T16:00:48+5:302022-04-17T16:01:51+5:30

IPL 2022 Punjab Kings captain Mayank Agarwal ruled out against Sunrisers Hyderabad toe injury captain Shikhar Dhawan toss 11 balls 8 runs | IPL 2022: इस कारण टीम से बाहर हुए पंजाब किंग्स के कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, पहले मैच में फेल, 11 गेंद में 8 रन बनाकर आउट

मात्र 11 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए।

googleNewsNext
Highlightsमयंक को शनिवार को अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली में चोट लग गयी थी।कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 20 अप्रैल को होने वाले टीम के अगले मैच के लिए उनके ठीक होने की उम्मीद है।

IPL 2022: पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल पैर की अंगुली की चोट के कारण रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल मैच से बाहर हो गए। कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने टॉस के समय बताया कि मयंक को शनिवार को अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली में चोट लग गयी थी।

कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। मात्र 11 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 20 अप्रैल को होने वाले टीम के अगले मैच के लिए उनके ठीक होने की उम्मीद है। धवन ने कहा, ‘‘ मयंक को कल अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली में चोट लग गई थी। उसे अगले मैच के लिए ठीक होना चाहिए।’’ मयंक की जगह प्रभसिमरन सिंह को अंतिम एकादश में शामिल है।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पंजाब के नियमित कप्तान मयंक अग्रवाल चोटिल है और उनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन टीम की अगुवाई कर रहे है। मयंक की जगह टीम में प्रभसिमरन सिंह को शामिल किया गया है। हैदराबाद ने एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

Open in app