IPL 2022: पंजाब किग्स ने अपने कप्तान की घोषणा की, मयंक अग्रवाल को सौंपी गई जिम्मेदारी

पंजाब किंग्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाने का ऐलान किया है। मयंक अग्रवाल 2018 से पंजाब किंग्स टीम से जुड़े हुए हैं।

By विनीत कुमार | Published: February 28, 2022 12:03 PM2022-02-28T12:03:51+5:302022-02-28T14:15:22+5:30

IPL 2022 Punjab Kings announced Mayank Agarwal as captain | IPL 2022: पंजाब किग्स ने अपने कप्तान की घोषणा की, मयंक अग्रवाल को सौंपी गई जिम्मेदारी

मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने बनाया कप्तान (फोटो- ट्विटर, आईपीएल)

googleNewsNext

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया है। इस संबंध में घोषणा सोमवार को की गई। मयंक 2018 से पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने टीम के उप-कप्तान के रूप में काम किया है और पिछले सीजन में कुछ समय क लिए टीम की कप्तानी भी की थी। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने इस ऐलान के बाद कहा, 'मैं 2018 से पंजाब किंग्स में हूं और मुझे इस शानदार यूनिट का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है। मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलने पर खुशी हो रही है।'

मयंक ने कहा, 'मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से स्वीकार कर रहा हूं। साथ ही मुझे विश्वास है कि इस सीजन में पंजाब किंग्स टीम में हमारे पास मौजूद प्रतिभा के साथ मेरा काम आसान हो जाएगा। हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, साथ ही कई प्रतिभाशाली युवा जो अवसर को हथियाने और उसके साथ चलने के इच्छुक हैं।'

बता दें कि इसी महीने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान और कगिसो रबादा जैसे खिलाड़ियों को खरीदा।

पंजाब किंग्स टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताएदे, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल।

Open in app