IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच आज, देखें दोनों टीमों के आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की आज से शुरुआत होने वाली है, जिसको लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मैच आज खेला जाएगा।

By मनाली रस्तोगी | Published: March 26, 2022 10:28 AM2022-03-26T10:28:50+5:302022-03-26T10:37:36+5:30

IPL 2022 Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Records | IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच आज, देखें दोनों टीमों के आंकड़े

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच आज, देखें दोनों टीमों के आंकड़े

googleNewsNext
Highlightsअब तक सीएसके और केकेआर के बीच 26 मैच खेले जा चुके हैं।चेन्नई सुपर किंग्स ने इनमें से जहां 17 मैच जीते हैं तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ मैचों में जीत दर्ज की।दोनों टीमों के बीच एक मैच ड्रा भी रहा।

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज आज से होने वाला है। इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 का पहला मैच खेला जाएगा। फिलहाल, फैंस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं, सीएसके और केकेआर की बात करें तो दोनों टीमों का आईपीएल 2012 और आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में आमना-सामना हो चुका है। ऐसे में टूर्नामेंट के ओपनर मैच से पहले दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक बार नजर डालते हैं।

सीएसके और केकेआर के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 मैच जीते हैं तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ मैचों में जीत दर्ज की। हालांकि, दोनों टीमों के बीच एक मैच ड्रा भी रहा। यही नहीं, सीएसके ने केकेआर के खिलाफ लगातार पिछले चार मैचों में जीत दर्ज की है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके और केकेआर के बीच आयोजित एकमात्र मैच जीता था। ग्रुप स्टेज में सीएसके ने 18 रन से जीत दर्ज की थी। 

क्या कहते हैं CSK vs KKR के बीच हुए पिछले 5 मैचों का आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स 18 रन से जीता।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की।

चेन्नई सुपर किंग्स 27 रन से जीता।

कोलकाता नाइट राइडर्स 10 रन से जीता।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

किसने बनाए ज्यादा रन?

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सुरेश रैना ने 747 रन बनाए, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ब्रेंडन मैकुलम ने 346 रन बनाए। एक पारी में सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो सीएसके की ओर से सुरेश रैना ने 109 रन (नाबाद) तो वहीं केकेआर की तरफ से मनविंदर बिसला ने 92 रन बनाए।

कुल सर्वाधिक पारी

चेन्नई सुपर किंग्स- 220/3

कोलकाता नाइट राइडर्स- 202 (ऑल आउट)

Open in app