IPL 2022: पहली बार फॉर्म में दिखे बूम-बूम बुमराह, 4 ओवर, 10 रन और 5 विकेट, दिग्गज खिलाड़ी क्लब में शामिल

IPL 2022: मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच जबकि कुमार कार्तिकेय सिंह ने दो विकेट चटकाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 9, 2022 09:33 PM2022-05-09T21:33:41+5:302022-05-09T21:54:42+5:30

IPL 2022 boom-boom Jasprit Bumrah 4 over 10 runs 5 wickets KKR Mumbai DYP 2022 Alzarri Joseph Sohail Tanvir Adam Zampa Anil Kumble | IPL 2022: पहली बार फॉर्म में दिखे बूम-बूम बुमराह, 4 ओवर, 10 रन और 5 विकेट, दिग्गज खिलाड़ी क्लब में शामिल

मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए।

googleNewsNext
Highlightsमुंबई इंडियन्स के खिलाफ नौ विकेट पर 165 रन बनाए।नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर दोनों ने 43 रन बनाए।

IPL 2022: आखिरकार टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और बूम-बूम बुमराह फॉर्म में लौटे आए। जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता के बल्लेबाजों को पानी पिला दी। बुमराह ने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट निकाले। आईपीएल में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

जसप्रीत बुमराह के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सोमवार को यहां नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया। नाइट राइडर्स की टीम अंतिम तीन ओवर में सिर्फ नौ रन ही जोड़ सकी, जिसमें बुमराह के दो ओवर में सिर्फ एक रन बना।

आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ आंकड़ेः

6/12 अल्जारी जोसेफ एमआई बनाम एसआरएच हाइब्रिड 2019

6/14 सोहेल तनवीर आरआर बनाम सीएसके जयपुर 2008

6/19 एडम ज़म्पा आरपीएस बनाम एसआरएच विजाग 2016

5/5 अनिल कुंबले आरसीबी बनाम आरआर केप टाउन 2009

5/10 जसप्रीत बुमराह एमआई बनाम केकेआर मुंबई डीवाईपी 2022 *

नाइट राइडर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने 43-43 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे (25) और रिंकू सिंह (नाबाद 23) ने भी उपयोगी पारियां खेली लेकिन कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वेंकटेश ने 24 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे जबकि राणा ने भी 26 गेंद की पारी में इतने ही चौके और छक्के जड़े।

बुमराह के लिए सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजी आंकड़ेः

5/10 बनाम केकेआर मुंबई डीवाईपी 2022 *

4/14 बनाम डीसी दुबई 2020

4/20 बनाम आरआर अबू धाबी 2020।

आंद्रे रसेल (09) बुमराह की गेंद पर पोलार्ड को आसान कैच दे बैठे। बुमराह ने इसी ओवर में बाउंसर पर राणा को भी विकेटकीपर के हाथों कैच कराया और फिर अगला ओवर मेडन फेंकते हुए शेल्डन जैकसन (05), पैट कमिंस (00) और सुनील नारायण (00) को पवेलियन भेजा। बुमराह ने पारी के अंतिम ओवर में भी सिर्फ एक रन बना।

Open in app