KKR vs RR: 98 रन पर 5 विकेट गंवा संकट में था राजस्थान रॉयल्स, 17 साल के बल्लेबाज ने छीनी कोलकाता के जबड़े से जीत

Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स के 17 वर्षीय बल्लेबाज रियान पराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिलाई अपनी टीम को 3 विकेट से जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 26, 2019 10:42 AM2019-04-26T10:42:18+5:302019-04-26T10:42:18+5:30

IPL 2019: Riyan Parag Guides Rajasthan Royals to 3 wickets win over Kolkata Knight Riders | KKR vs RR: 98 रन पर 5 विकेट गंवा संकट में था राजस्थान रॉयल्स, 17 साल के बल्लेबाज ने छीनी कोलकाता के जबड़े से जीत

रियान पराग ने 31 गेंदों में 47 रन ठोक दिलाई राजस्थान को जीत

googleNewsNext

राजस्थान रॉयल्स ने 17 वर्षीय बल्लेबाज रियान पराग के दमदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल 2019 के 43वें मैच में गुरुवार (25 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के जबड़े से जीत छीनते हुए 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। ये राजस्थान की चौथी जीत है और अब वह पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर आ गया है, वहीं कोलकाता की टीम अपना छठा मैच गंवाकर पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है।

कोलकाता से जीत के लिए मिले 176 रन के जवाब में राजस्थान ने एक समय महज 98 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल में फंसी नजर आ रही थी। राजस्थान को आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 52 रन की जरूरत थी, और सिर्फ निचले क्रम के बल्लेबाज बचे थे। उस समय मैच पूरी तरह से कोलकाता की पकड़ में नजर आ रहा था। 

17 साल के पराग ने आर्चर के साथ मिलकर दिलाई राजस्थान को जीत

लेकिन 17 वर्षीय रियान पराग ने 31 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन की जोरदार पारी खेली और जोफ्रा आर्चर (12 गेंदों में 27 रन) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 3.3 ओवर में ही 44 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों की बदौलत राजस्थान ने ये मैच 4 गेंदें बाकी रहते ही 3 विकेट से जीत लिया। 

रियान पराग ने <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/jofra-archer/'>जोफ्रा आर्चर</a> के साथ मिलकर 3.3 ओवर में की 44 रन की साझेदारी
रियान पराग ने जोफ्रा आर्चर के साथ मिलकर 3.3 ओवर में की 44 रन की साझेदारी

इससे पहले अजिंक्य रहाणे (34) और संजू सैमसन (22) ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 53 रन जोड़ते हुए राजस्थान को तेज शुरुआत दिलाई थी। लेकिन उसके बाद लगातार गिरते विकेटों ने राजस्थान का खेल बिगाड़ दिया, लेकिन अंत में पराग और आर्चर की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने ये मैच अपने नाम कर लिया।

उससे पहले कोलकाता ने कप्तान दिनेश कार्तिक की 50 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों से सजी 97 रन की तूफानी पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। कार्तिक ने राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए टी20 क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

Open in app