IPL 2018: कोहली की कप्तानी पर डिविलियर्स का बयान, 'विराट में हैं सच्चे कप्तान के गुण'

AB de Villiers on Virat Kohli: एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 24, 2018 06:19 PM2018-04-24T18:19:50+5:302018-04-24T18:21:20+5:30

IPL 2018: Virat Kohli has characteristic of a true captain, says AB de Villiers | IPL 2018: कोहली की कप्तानी पर डिविलियर्स का बयान, 'विराट में हैं सच्चे कप्तान के गुण'

एबी डिविलियर्स और विराट कोहली

googleNewsNext

आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली के साथ खेल रहे एबी डिविलियर्स ने कहा है कि कोहली ने कप्तान के तौर पर खुद साबित क्या है और मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन उदाहरण बनकर कप्तानी की है। एबी ने कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि वह टीम में नई ऊर्जा का संचार करते हैं और हमें मैचों की तैयारी में मदद करते हैं। 

एबी डिविलियर्स ने कोहली की कप्तानी के बारे में कहा, 'एक अच्छे कप्तान का सबसे अच्छा पैमाना वह है जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं लेकिन फिर भी एक टीम की कप्तानी के लिए अच्छा काम करते हैं। वह अभी भी तैयारी और ट्रेनिंग के दौरान एनर्जी बनाए रखने के लिए टीम के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं। ये एक असली कप्तान और एक सच्चे नेतृत्वकर्ता के असली गुण हैं।'

आईपीएल में कोहली की कप्तानी में डिविलियर्स ने कई कमाल की पारियां खेली हैं और इन दोनों के बीच कई बेहतरीन साझेदारियां भी हुई हैं। इन दोनों की आईपीएल की सबसे कामयाब जोड़ी के तौर पर काफी चर्चा होती है। (पढ़ें: एबी डिविलियर्स का चौंकाने वाला बयान, कहा, 'अब वर्ल्ड कप जीत नहीं है आखिरी सपना')

वहीं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बारे में डिविलियर्स ने कहा, 'मैं फाफ को कई सालों से जानता हूं, जब मैं उनके साथ खेला था तो वह प्राइमरी स्कूल के कप्तान थे। वह हमेशा से अच्छे कप्तान रहे हैं और मैं उनके लिए आने वाले कई कामयाब साल देखता हूं।' 

वहीं डिविलियर्स ने ये भी कहा कि अब वर्ल्ड कप जीतना अब उनका आखिरी सपना नहीं रह गया और अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो इससे उनका करियर नहीं परिभाषित होगा। उन्होंने कहा, 'मेरा आखिरी सपना वर्ल्ड कप जीतना नहीं है। मुझे लगता है कि ये जीतना अच्छा होगा, ये बोनस होगा। लेकिन अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता, तो ये मेरा करियर परिभाषित नहीं करेगा।' 

Open in app