IPL 2018: पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नहीं खेले रैना, फिर भी बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड

सुरेश रैना के कुल आईपीएल मैचों को देखें तो वह इस लीग में 163 मैच खेल चुके हैं।

By विनीत कुमार | Published: April 16, 2018 02:03 PM2018-04-16T14:03:54+5:302018-04-16T14:11:50+5:30

ipl 2018 suresh raina misses first game for chennai super kings in 11 years | IPL 2018: पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नहीं खेले रैना, फिर भी बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड

Suresh Raina

googleNewsNext

नई दिल्ली, 16 अप्रैल: आईपीएल-2018 में रविवार को खेले गए एक दिलचस्प मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी के क्रीज पर मौजूद रहने के बावजूद चेन्नई की टीम जीत के लिए जरूरी 198 रन बनाने से चूक गई। इस मैच में टीम को सुरेश रैना की भी कमी जरूर खली जो इस मैच में नहीं खेल सके।

रैना अक्सर बीच के ओवरों में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अहम पारियां खेलते रहे हैं। हालांकि, इस मैच में चोट के कारण वह नहीं खेल सके। इसके बावजूद रैना ने एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

रैना नहीं खेले, आईपीएल में 11 साल बाद हुआ ऐसा

चेन्नई सुपरकिंग्स पर लगे दो साल के बैन को छोड़ दे तो साल-2008 में आईपीएल के शुरू होने के बाद से ही सुरेश रैना चेन्नई के साथ रहे हैं। ऐसे में यह पहली बार था जब चेन्नई की टीम रैना के बगैर मैदान पर उतरी। रैना इससे पहले चेन्नई के लिए लगातार 158 मैच (आईपीएल और चेम्पियंस लीग) खेल चुके हैं। (और पढ़ें- IPL 2018: विराट कोहली ने 26 गेंदों में ठोकी तूफानी हाफ सेंचुरी, बनाए कई नए रिकॉर्ड)

रैना के नाम है ये रिकॉर्ड

सुरेश रैना किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 144 मैच खेले हैं। धोनी ने चेन्नई के लिए 124 मैच खेले हैं। 

आईपीएल में रैना ने किए हैं ये कमाल भी

रैना के कुल आईपीएल मैचों को देखें तो वह इस लीग में 163 मैच खेल चुके हैं। यही नहीं, आईपीएल में सबसे ज्यादा रन भी उन्ही के नाम है। उन्होंने अब तक 33.76 की औसत से 4558 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम 4527 रन हैं।

आइपीएल में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड भी रैना के नाम है। रैना ने सबसे ज्यादा 87 कैच पकड़े हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स (74 रन) और तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा है। (और पढ़ें- IPL 2018: चेन्नई हारी, पर धोनी की जोरदार पारी ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ!)

Open in app