IPL 2018, SRH Vs CSK: धवन हैं प्लेऑफ के फ्लॉप खिलाड़ी, ये खराब रिकॉर्ड दे रहे हैं गवाही

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-2018 के पहले क्वॉलिफायर में धवन बिना खाता खोले आउट हुए।

By विनीत कुमार | Published: May 22, 2018 08:20 PM2018-05-22T20:20:57+5:302018-05-22T20:25:53+5:30

ipl 2018 srh vs csk shikhar dhawan play off record dismissed on duck against chennai | IPL 2018, SRH Vs CSK: धवन हैं प्लेऑफ के फ्लॉप खिलाड़ी, ये खराब रिकॉर्ड दे रहे हैं गवाही

Shikhar Dhawan

googleNewsNext

नई दिल्ली, 22 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें दीपक चहर ने बोल्ड किया। इसके साथ ही ये एक बार फिर साबित हो गया कि धवन प्लेऑफ में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है। 

वैसे, 2013 में आईपीएल में एंट्री के बाद से ही सनराइजर्स का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। टीम ने तब से अब तक चार बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। यही नहीं, 2016 में इस टीम ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब भी जीता था। सनराइजर्स के आईपीएल में अब तक के रिकॉर्ड को देखों तो टीम ने 91 मैचों में 51 में जीत दर्ज की है और 39 मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा है। (और पढ़ें- IPL: राजस्थान टीम में फिर होगी इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की वापसी, ट्वीट कर दी जानकारी)

इन सभी सालों में सनराइजर्स की गेंदबाजी उसकी मजबूती रही है। इस सीजन में भी राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल जैसे गेंदबाजों ने सनराइजर्स को कई मौकों पर मुश्किलों से उबारा। बल्लेबाजी में केन विलियम्सन ने भी प्लेऑफ के पहले तक 14 मैचों में 661 रन बनाए। हालांकि, इन सब के बीच धवन का प्रदर्शन ऊपर-नीचे होता रहा है।

धवन का प्रदर्शन और प्लेऑफ में रिकॉर्ड

इस सीजन की बात करें तो धवन ने प्लऑफ से पहले तक 13 मैचों में 437 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक हैं। ये आंकड़े देखने में भले ही अच्छे लग रहे हों लेकिन असल में धवन का प्रदर्शन इस सीजन में काफी ऊपर-नीचे होता रहा है। इन सबसे इतर प्लेऑफ में उनका पुराना खराब रिकॉर्ड इस सीजन में भी जारी है।

चेन्नई के खिलाफ आईपीएल-2018 के पहले क्वॉलिफायर में वह बिना खाता खोले आउट हुए। इस तरह देखें तो उन्होंने आईपीएल में खेले अपने 9 प्लेऑफ मैचों में केवल 99 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी प्लेऑफ मैचों में केवल 82 का है और उनका उच्चतम स्कोर 33 है। पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्लेऑफ मैच में धवन ने केवल 11 रन बनाए थे। (और पढ़ें- IPL 2018: गंभीर का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 'मैंने प्लेइंग-11 से खुद को कभी ड्रॉप नहीं किया')

Open in app