IPL 2018: 17 साल के अभिषेक शर्मा ने दिल्ली के लिए ठोके 19 गेंदों में 46 रन, बनाया कमाल का रिकॉर्ड

Abhishek Sharma: 17 साल के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में ठोके 19 गेंदों में 46 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 13, 2018 10:18 IST2018-05-13T10:17:22+5:302018-05-13T10:18:42+5:30

IPL 2018: Abhishek Sharma shines for Delhi Daredevils in his IPL debut | IPL 2018: 17 साल के अभिषेक शर्मा ने दिल्ली के लिए ठोके 19 गेंदों में 46 रन, बनाया कमाल का रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा

नई दिल्ली, 13 मई: दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम भले ही शनिवार को आईपीएल 2018 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार गई हो लेकिन टीम के 17 साल के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी बैटिंग से तहलका मचा दिया। अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए अभिषेक शर्मा ने दिल्ली के लिए आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 19 गेंदों में 46 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस नाबाद पारी में अभिषेक ने 3 चौके और 4 छक्के जड़े और दिल्ली का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 

अभिषेक ने पहले ही मैच में बनाया नया रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा वैसे तो आईपीएल इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाला सबसे युवा बल्लेबाज बनने से चूक गए लेकिन उन्होंने 17 साल के बल्लेबाज का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अभिषेक शर्मा ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं जो लोअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के अलावा स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाजी करते हैं। अभिषेक ने आरसीबी के खिलाफ अपने पहले ही आईपीएल मैच में अपनी बैटिंग से सबको हैरान कर दिया। अभिषेक शर्मा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस साल की आईपीएल नीलामी में 55 लाख रुपये में खरीदा है।


कौन हैं आईपीएल डेब्यू में तहलका मचाने वाले अभिषेक शर्मा?

अभिषेक शर्मा इस साल पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। अभिषेक ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 6 विकेट झटके और बांग्लादेश के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में टॉप ऑर्डर के विफल होने के बाद शानदार अर्धशतक जड़ते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें: IPL 2018: नेपाल के इस 17 साल के क्रिकेटर ने किया आईपीएल डेब्यू, रचा नया इतिहास)

अभिषेक शर्मा पंजाब के लिए खेलते हैं और अब तक उसके लिए चार प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं और 202 रन बनाए हैं। इसमें पिछले रणजी सीजन में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ बनाए गए 94 रन भी शामिल हैं। 

अभिषेक शर्मा का नाम पहली बार सुर्खियों में तब आया जब उन्होंने पंजाब के लिए अंडर-19 डेब्यू करते हुए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शतक जड़ा था। उससे पहले अभिषेक 2015-16 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 109.09 की औसत से 1200 रन बनाए थे।

Open in app