India vs West Indies: विराट कोहली ने 30वां टी20 अंतरराष्ट्रीय फिफ्टी बनाकर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की, 41 बॉल 52 रन

India vs West Indies: टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंद में 19 रन का योगदान दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 18, 2022 09:38 PM2022-02-18T21:38:47+5:302022-02-18T21:41:01+5:30

India vs West Indies Virat Kohli equals Rohit Sharma's record after scoring 30th T20I fifty 41 balls 52 runs | India vs West Indies: विराट कोहली ने 30वां टी20 अंतरराष्ट्रीय फिफ्टी बनाकर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की, 41 बॉल 52 रन

कोहली ने शुक्रवार से पहले 96 मैचों में 29 अर्द्धशतक लगाए थे।

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने 41 गेंद में 52 रन बनाए।आर पंत ने 28 बॉल में 52 रन पर नाबाद रहे।10000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज भी हैं।

India vs West Indies: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कोलकाता में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे T20I के दौरान सबसे छोटे प्रारूप में अपने 30 वें अर्धशतक के साथ भारत के कप्तान रोहित शर्मा के T20I रिकॉर्ड की बराबरी की।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली के 30वें अर्धशतक ने उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के बराबर ला दिया। कोहली ट्वेंटी20 प्रारूप में 10000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज भी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बल्लेबाज रन बनाने वालों की सूची में केवल क्रिस गेल (14,529), शोएब मलिक (11611), कीरोन पोलार्ड (11419), आरोन फिंच (10434) और डेविड वार्नर (10308) से पीछे है।

कोहली ने शुक्रवार से पहले 96 मैचों में 29 अर्द्धशतक लगाए थे। हालांकि, उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शतक नहीं बनाया है। T20I क्रिकेट में उनका औसत 51 का चौंका देने वाला है। विराट कोहली सात चौकों और एक छक्के की मदद से 41 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए।

Open in app